क्राइममध्य प्रदेश

जमीनी विवाद को लेकर भाई ने की भाई से मारपीट, मामला दर्ज

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> पावई थाना अंतर्गत घर के बंटवारे को लेकर दो भाईयों में आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने हिस्से को लेकर छोटे भाई के साथ मारपीट कर दी। वहीं एक मासूम ने अपने पिता को पिटते हुए देखा तो उसने अपने ताऊ के पैर पकड़ लिया। तो आरोपी ने उस मासूम को भी अलग फेंककर गले पर लात रेतने की कोशिश तो मासूम के दादा ने आकर उसे बचाया। पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि इस मामले में पावई थाना पुलिस ने भाइयों के विवाद में मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह आरोप आदर्श पावई निवासी संतोष पुत्र हरनारायण शर्मा ने अपने बड़े भाई कल्लू पुत्र हरनारायण पर लगाया। पीडि़त का कहना है कि मैं चार भाई हूं। सभी का पिताजी ने अलग-अलग हिस्सा कर दिए। मामूली बात पर मेरे बड़े भाई कल्लू आक्रोशित हो गए और वे घर के पास की जगह को अपना बताने लगे। इसी समय मेरा दो साल का बेटा आ गया। वो आकर मेरे से लिपट गया और बोला ताऊ मेरे पापा को मत मारो। यह सुनकर मेरा बड़े भाई ने बेटे को पहले एक चांटा मारा फिर बड़े भाई का साल करू निवासी खड़ीत ने जमीन पर फेंक दिया। इसके बाद कल्लू ने गले पर पैर रखकर दबाना चाहा। यह देखकर पिता जी आ गए और उन्होंने बेटे की जान बचाई। पीडि़त का कहना है कि बड़े भाई और उनके साले में बुरी तरह मेरी मारपीट की है जिससे सिर फूट गया है। इस बात की सूचना डायल-100 पर दी। परंतु पुलिस नहीं आई। एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में उपचार करने के लिए पहुंचे। इधर पावई थाना पुलिस का कहना है कि मारपीट की घटना में फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। रिपोर्ट में दो साल के बालक के साथ मारपीट करने का कोई जिक्र नहीं आया।