मध्य प्रदेशश्योपुर

न्याय व शान्ति के लिए एकता परिषद का सराहनीय कदम – बृजराज सिंह

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-एकता परिषद द्बारा आयोजित पदयात्रा के आखरी दिन गांधी जयंती 2अक्टूबर विश्व अहिंसा दिवस पर गांधी आश्रम से प्रभात फेरी शहर के बिभिन्न मार्गो से होती हुई गांधी चौक पहुची जहां शहर के गणमान्य जन ब अनेक संस्थाओं के साथी सभी पार्टियों के पदाधिकारी गण पूर्व विधायक गण, बिधायक सामिल थे वहाँ पहुचकर गांधी प्रतिमा के नीचे सर्वधर्म प्रार्थना सभा की तथा बापू के प्रिय भजनों का गायन किया गया
बापसी पर महात्मा गांधी सेवा आश्रम में पदयात्रा समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व बिधायक बृजराज सिंह चौहान बिसिष्ठ अतिति कैलाश पाराशर ब 84 महा पंचायत के अध्यक्ष रामनाथ चौहान, छोटेलाल सेमरिया की उपस्थिति में हुआ
इस अबसर पर मुख्य अतिथि  बृजराज सिंह चौहान ने कहा कि एकता परिषद द्वारा शांति और न्याय के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं वह सराहनीय है एकता परिषद संगठन ने लगातार गरीबों और वंचितों की लड़ाई को लड़ा है और उनकी इस लड़ाई से मैं समझता हूं कि लगभग हर बार 50% लोगों को उसका फायदा मिला है यह कदम भी गरीब आदिवासियों और वंचितों के लिए बहुत ही उपयोगी होगा मैं सभी प्रत्याशियों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने लगातार 12 दिन चलकर के गांव-गांव जाकर के लोगों के दुख दर्द को समझा और मैं हमेशा एकता परिषद और गांव गरीब की लड़ाई के लिए एकता परिषद के साथ कंधे से कंधा मिलाकर के साथ दूंगा हमें मिलजुल कर भ्रष्टाचार अशिक्षा और नशा मुक्ति के लिए काम करना चाहिए
उसके पश्चात 84 महापंचायत के रामनाथ चौहान ने भी सभी पद यात्रियों को धन्यवाद दिया समाज के मुद्दे उठाने के लिए
छोटेलाल सिमरिया जी ने एकता को बनाए रखने के लिए इस तरह के कार्यक्रम निरंतर होते रहना चाहिए ताकि समाज जागृत रहे
विशिष्ट अतिथि  कैलाश पाराशर  ने समाज की भलाई के लिए किए जा रहे गांधी आश्रम एवं एकता परिषद के कार्यों की सराहना की और जिस तरह से गांव गांव में पद यात्रा का स्वागत गांव के लोगों ने किया वह देखने लायक सराहनीय था आज हम सब लोग पद यात्रियों को सम्मानित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि ऐसे लोग जो समाज के लिए अपना घर परिवार छोड़कर निकल लिए हम सब लोग आज उन्हें सम्मानित कर रहे हैं
गंगाराम आदिवासी ब लख्खू सरपंच ने बताये पदयात्रा के अनुभव कार्यक्रम का परिचय एबम संचालन संस्था प्रबन्धक जयसिंह जादौन ने किया आभार प्रदर्शन एकता परिषद के ब्लॉक समन्वयक टुंडाराम लांगुरिया ने किया
इस अवसर पर अनेक साथी उपस्थित रहे जिनमें शेलेंद्र पाराशर दौलत राम गोड़ हरनाथ हरिलाल रतनलाल मथुरा पटेल विप्लव शर्मा गौरव आचार्य सुमन लता श्रीवास्तव संदीप भार्गव राधा कुशवाहा कृति चौहान राजेश मीणा कौशल बिरम देव अनामिका बहन सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे
आश्रम परिवार के साथी द्बारा यात्रियों का माला पहनाकर सम्मान किया अंत मे सामूहिक सहभोज कार्यक्रम हुआ