राजस्थान

अवसरवादी संक्रमण है ब्लैक फंगस इसके प्रति सतर्कता बेहद जरूरी है : डॉ संजय गुप्ता

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता अभियान के अंतर्गत उमंग संस्थान द्वारा ब्लैक फंगस लक्षण बचाव व उपचार विषय पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पीएमओ प्रभाकर विजय ने की । इस अवसर पर मुख्य वक्ता अग्रवाल आई एंड स्किन हॉस्पिटल तथा अग्रवाल ब्लड बैंक के निदेशक वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ व फेको रिफ्रैक्टिव सर्जन डॉक्टर संजय गुप्ता थे। कोविड सेवाओं से जुड़ी रामगंज मंडी की आयुष मेडिकल ऑफिसर डॉ रेखा गौतम व होम्योपैथी चिकित्सा बून्दी के डॉ कैलाश चंद्र शर्मा विशिष्ट वक्ता थे। ब्लैक फंगस की उत्पत्ति कारण लक्षण बचाव व उपचार पर विस्तृत जानकारी देते हुए मेडिकल व डिजिटल प्रेजेंटेशन द्वारा डॉ गुप्ता ने बताया कि ब्लैक फंगस एक अवसरवादी संक्रमण है जो कि व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने पर शरीर पर आक्रमण करता है तथा समय रहते यदि इसके प्रति सजगता ना अपनाई गई तो यह जानलेवा भी हो सकता है। इसके शुरुआती लक्षणों के जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नाक का बंद होना, नाक में हाइडनेस, भूरा या पीला द्रव नाक के आसपास निकलना, नाक सुन्न होना, सिर दर्द होना, आंख में धुंधलापन या दिखना बंद होना, दांत दर्द चेहरा सुन्न होना, तालू में भूरा चकत्ते, बेहोशी या नींद ये सभी इसके प्रारम्भिक लक्षण देंखे गए हैं। इनके प्रकट होने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श व समुचित उपचार आवश्यक होता है सावधानियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि ब्लड शुगर पर नियंत्रण बेहद आवश्यक है कोविड-19 होने वाले रोगियों को नियमित चिकित्सकीय परामर्श अपने भोजन का सादा व शुगर फ्री होना बेहद आवश्यक है, साथ ही योग व्यायाम के साथ नियमित व्यवस्थित दिनचर्या अपनाई जाए।

 

कार्यक्रम समन्वयक सर्वेश तिवारी ने बताया कि ब्लैक फंगस के प्रति भय के वातावरण से मुक्ति दिलाने व समुचित जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित त्रिस्तरीय वेबीनार में राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश गुजरात हरियाणा महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ तथा उत्तराखंड के प्रतिभागियों ने शिरकत की। विशिष्ट वक्ता के रूप में बोलते हुए डॉ रेखा गौतम ने कहा कि कोरोना व ब्लेक फंगस से बचाव हेतु उचित सुरक्षा उपायों को अपनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए नियमित रूप से योग प्राणायाम व ध्यान का विशेष महत्व है। होम्योपैथिक चिकित्सा के द्वारा रोग उपचार व इम्युनिटी बढ़ाने के तरीकों की जानकारी देते हुए डॉ कैलाश शर्मा ने लोगों को भय मुक्त रहने की सलाह दी। अध्यक्ष सविता लौरी ने संभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र जारी किए। वेबिनार का संचालन समन्वयक सर्वेश तिवारी ने किया। सचिव कृष्णकांत राठौर ने आभार प्रकट किया।