राजस्थान

नगर परिषद भवन निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा पार्षदों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> में नगर परिषद के प्रस्तावित भवन में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल, नगर अध्यक्ष महावीर खंगार, नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी और महिला मोर्चा की अध्यक्ष नूपुर मालव के नेतृत्व में भाजपा पार्षद दल ने जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा कि शहर में सार्वजनिक निर्माण विभाग, खेल विभाग और केंद्र सरकार के सीपीडब्ल्यू विभाग के अंतर्गत बिल्डिंग वर्क के कार्य चल रहे हैं, जहां इन विभागों के कार्य बीएसआर एवं बीएसआर से कम में चल रहे हैं तो क्या कारण है नगर परिषद द्वारा जारी किए गए वर्क आर्डर में लगभग 14.49 अधिक दर दी गई है। बून्दी जिले में जब सरकारी कार्य करवाने वाली अन्य एजेंसियों की दर बीएसआर से अधिक नहीं जा रही तो नगर परिषद की दर अधिक जाना गंभीर विषय है।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सिंगल कॉपी पर टेंडर दिया भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रहा है। नगर परिषद प्रशासन ने मंजूरी के लिए चीफ इंजीनियर महेंद्र माथुर को पत्र लिखा, जिस पर माथुर ने पत्र क्रमांक 128 में साफ तौर पर प्रथम बिंदु पर यह कहकर लौटा दिया कि प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकार सिंगल कॉपी व अधिकतर पास करने के बोर्ड के पास अधिकार है। इस पर सभापति ने भ्रष्टाचार की नियत से बिना बोर्ड बैठक बुलाए उपावन समिति की बैठक रखकर उसमें दर का मूल्यांकन कर लिया। इस वजह से 9 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से बनने वाला भवन अधिक दर की वजह से 11 करोड़ का हो गया। उन्होंने जिला कलेक्टर से इसकी जांच उच्च प्रशासनिक अधिकारी से करवाने की मांग करेन के साथ प्रतिनिधिमंडल ने शहर में गंदगी को लेकर हो रही दुर्दशा, नगर परिषद के खराब पड़े हुए संसाधन, बंद रोड लाइट और नगर परिषद द्वारा जो सड़कों के काम कराए जा रहे हैं उनकी खराब गुणवत्ता के बारे में भी जिला कलेक्टर को अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल में पार्षद मनीष सिंह सिसोदिया, रमेश हाड़ा, मानस जैन, संदीप यादव, ओमप्रकाश जांगिड़, नवीन सिंह, कमलेश वर्मा, महावीर मीणा, जितेंद्र सिंह हाड़ा, कुलवंत सिंह, संजय भूटानी, एडवोकेट हरीश गुप्ता, मुकेश गौतम, रामवीर गुर्जर, पार्षद संजय शर्मा, निर्मल मालव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।