क्राइमदतियामध्य प्रदेश

नवागत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बड़ी कार्यवाही अन्तर्राजीय स्मैक तस्कर 20 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार Big action under the direction of the newly appointed Superintendent of Police, interstate smack smuggler arrested with smack worth 20 lakhs

दतिया.Surendr ojha/ @www.rubarunews.com-दतिया जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन पर जिला मुख्यालय के सीमावर्ती थाना क्षेत्र डी पार पुलिस द्वारा पहली बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। डी पार पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक स्मैक तस्कर को 20 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। डी पुलिस की नवागत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह पहली बढ़ी कार्यवाही है।

 

जानकारी के अनुसार बता दे कि नवागत पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा एवं अति. पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य के निर्देशन व एसडीओपी सेवढ़ा अखलेश पुरी गोस्वामी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डीपार रिपुदमन सिंह राजावत द्वारा दिनांक 27-28 की रात्रि में थाना प्रभारी डीपार रिपुदमन सिंह राजावत व उनकी टीम के द्वारा अन्तर्राजीय स्मैक तस्कर गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी डीपार को जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि एक स्मैक तस्कर गिर्राज शर्मा पुत्र रामकिसुन शर्मा उम्र 24 साल निवासी गोकलपुरा थाना अमायन जिला भिण्ड का मगरौल नीमडाडा रोड पर स्मैक बेचने के लिये आ रहा है। जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी एवं उनकी टीम मौके पर पहुंची ओर मुखबिर के बताये हुलिया अनुसार एक व्यक्ति जो मेहरा मोड़ के पास प्रतीक्षालय पर खडा था जो कि पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, तभी थाना प्रभारी व उनकी टीम ने घेरकर पकड़ा। जिसके कब्जे से 200 ग्राम स्मैक कीमती 20,00,000/- (20 लाख) रूपये की जप्त की गई।

नवागत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बड़ी कार्यवाही अन्तर्राजीय स्मैक तस्कर 20 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार Big action under the direction of the newly appointed Superintendent of Police, interstate smack smuggler arrested with smack worth 20 lakhs

आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपी द्वारा बताया गया कि वह उत्तर प्रदेश के उरई – जालौन से स्मैक लाकर जिला दतिया में बिक्री करता था। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत, सउनि मुरारी शर्मा, सउनि उदयभान सिंह, प्र. आर. गजेन्द्र सिंह, आर. विकास, आर. हिमांशू राजावत, आर. गिर्राज गुर्जर, आर. नरेश, आर. रोहित, आर. अमित की सराहनीय भूमिका रही।