FEATUREDताजातरीनमध्य प्रदेश

भोपाल बार एसोसिएशन ने किया एडवोकेट सक्सेना का सम्मान

भोपाल।Desk/ @www.rubarunews.com>> बार एसोसिएसन भोपाल द्वारा वकालत के 50 वर्ष पूर्ण होने पर देवेंद्र किशोर सक्सेना का बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विजय चौधरी एवम संयुक्त सचिव एडवोकेट मुकेश नागपुरे ने शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विजय चौधरी ने कहा कि सम्मान करने से काम नही चलेगा बल्कि श्री सक्सेना के आदर्शों को आत्म सात करना चाहिए।
डॉ विजय चौधरी कहा कि श्री सक्सेना ने अपने 50 वर्ष के वकालत के कार्यकाल में सभी अभिभाषकों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार किया ईमानदारी के साथ अपने कार्य को करते हुए इस मुकाम पर पहुंचे है मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हु और श्री सक्सेना को आस्वत भी करता हु की बार एसोसिएशन भी आगे भी उनको इसी प्रकार सहयोग देता रहेगा।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विजय चौधरी ने अपने उद्धबोधन में कहा कि सम्मान इससे नही बढ़ता की मैं अपने मुंह से कह की मैं बहुत बड़ा हो गया बल्कि सम्मान इससे बढता है कि लोग कहे कि यह बड़ा हो गया, ओर अनुचित प्रतिक्रिया नही करके विषम से विषम परिस्थितियों में दुखी नही होना व्यक्ति को नीचे से ऊपर की ओर ले जाता है। श्री देवेंद्र किशोर सक्सेना में यही गुण विद्यमान है जिनके कारण वह इस ऊंचाई तक पहुंचे।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने इस अवसर कहा कि हम सभी अधिवक्ता व काउंसिल की ओर से उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई देते है तथा यह कामना करते है कि वे सदैव अधिवक्ताओ की नई पीढ़ी को इसी प्रकार प्रेरित व प्रोत्साहित करते रहेंगे
सम्मान समारोह के इस अवसर पर सभी अभिभाषक मौजूद थे ।इस अवसर पर बार के अन्य सदस्यों ने भी अपने उद्धबोधन से श्री सक्सेना को शुभकामनाएं प्रेषित की।

सम्मान समारोह के आयोजन में बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मुकेश नागपुरे, एडवोकेट कैलाश मालवीय,एडवोकेट दी एल जाट, एवम अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन बार एसोसियेशन के सचिव एडवोकेट वासु वासवानी ने किया ।

श्री सक्सेना एक नजर में
वरिष्ठ अभिभाषक श्री सक्सेना ने 13 फरवरी 1971 को मध्यप्रदेश बार काउंसिल से अपना पंजीयन करवाकर भोपाल में ही वकालत का कार्य प्रारंभ किया
श्री सक्सेना एक अत्यंत साधारण परिवार से आने के बाद भी कठिन परिश्रम एवम योग्यता के बल पर अपना एक विशिष्ठ स्थान बनाया
अपने श्रेष्ठ योगदान के लिए श्री सक्सेना को कई अवसरों पर सम्मनित किया गया
भोपाल तहसील के वकीलों ने भी किया सम्मान
एडवोकेट देवेंद्र किशोर सक्सेना के वकालत के 50 वर्ष पूर्ण होने पर भोपाल तहसील में कार्य कर रहे एडवोकेट मेहरवान सिंह, एडवोडेट महेंद्र सक्सेना,एडवोकेट ओम प्रकाश,एडवोकेट प्रेम सिंह, एवम अन्य लोगो ने भी पुष्प माला से सम्मानित किया