क्राइममध्य प्रदेश

हत्या के मामले में भिण्ड पुलिस को मिली सफलता

11 वर्षीय बालक के सिर पर पत्थर मारकर हत्या कारित की गई थी जिस पर से आरोपी चिंटू उर्फ कमलकिशोर जाटव निवासी कीरतपुरा के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया था ।

थाना मालनपुर और थाना गोहद चौराहा पुलिस के संयुक्त प्रयास से आरोपी चिंटू जाटव को 36 घण्टे मे किया गिरफ्तार

 

भिंड/दिनांक 09.07.21 को गोहद चौराहा पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी थी कि ग्राम कीरतपुरा में शासकीय स्कूल के पीछे खेत मे एक बच्चे का शव पड़ा हुआ है जिसके सिर पर चोट के निशान होकर रक्त काफी मात्रा मे निकला हुआ है। मृतक 11 वर्षीय बच्चा था जिसकी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर पर पत्थर मारकर हत्या कारित की गई थी। घटना की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक भिण्ड श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा घटना के खुलासे के लिये महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये साथ ही अति0 पुलिस अधीक्षक भिण्ड श्री कमलेश खरपुसे द्वारा प्रकरण की सूक्ष्मस्तर से मॉनीटरिंग की गई। अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गोहद श्री नरेन्द्र सोलंकी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गोहद चौराहा निरीक्षक श्री ओमप्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । घटनास्थल का निरीक्षण एवं मृतक के परिवारजनों से विस्तृत चर्चा करते यह पता चला कि फरियादिया श्यामवती पत्नी भगवानसिह जाटव के 11 वर्षीय बच्चे की हत्या उसके दूसरे पति भगवान सिह जाटव के इकलौते पुत्र चिंटू उर्फ कमलकिशोर जाटव निवासी कीरतपुरा ने की थी। घटना कारित करने के बाद आरोपी फरार हो गया था जिसकी सूचना भिण्ड पुलिस के समस्त थानों को दी गई थी। आरोपी चिंटू उर्फ कमलकिशोर जाटव के विरूद्ध थाना गोहद चौराहा पर अप०क्र० 181/21 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

अपराध का उद्देश्य:

मृतक की माता श्यामवती को अपने प्रथम पति सालिगराम जाटव से तीन संताने हुयी थी जिसमे उसकी एक पुत्री है श्यामवती का दूसरा विवाह भगवान सिह जाटव से हुआ था। भगवान सिह जाटव को अपनी प्रथम पत्नी से एक संतान हुयी जिसका नाम चिंटू उर्फ कमलकिशोर जाटव था । उपरोक्त समस्त लोग एक साथ एक ही घर में निवास करते थे। आरोपी चिंटू उर्फ कमलकिशोर जाटव हमेशा श्यामवती के बच्चो से रंजिश रखकर उनसे आये दिन लड़ाई झगड़ा कर गाली गलौज करता था तथा उसकी पुत्री पर गलत नीयत रखता था तथा उसकी शादी भी नही होने दे रहा था जिसका उसका भाई विरोध करता था। इसी कारण आरोपी चिंटू उर्फ कमलकिशोर जाटव ने 11 वर्षीय बालक की हत्या की थी।

गिरफ्तार आरोपी का नामः

चिंटू उर्फ कमलकिशोर जाटव उम्र 19 वर्ष निवासी कीरतपुरा थाना गोहद चौराहा

पुलिस टीमः

थाना गोहद चौराहा और थाना मालनपुर पुलिस के संयुक्त प्रयास से आरोपी चिंटू उर्फ कमलकिशोर जाटव उम्र 19 वर्ष निवासी कीरतपुरा

 

थाना गोहद चौराहा को मात्र 36 घण्टे मे गिरफ्तार किया गया है जिसमे निम्नांकित अधिकारी / कर्मचारी की सराहनीय भूमिका रही है।

 

1. निरीक्षक ओमप्रकाश मिश्रा थाना प्रभारी गोहद चौराहा

2. निरीक्षक विनोद सिह कुशवाह थाना प्रभारी मालनपुर 3. उ0नि0 आशीष यादव थाना गोहद चौराहा

3. कार्य० प्र०आर०/ 1092 कमल यादव थाना मालनपुर 4. आर० / 1110 रामकुमार थाना गोहद चौराहा 5. आर0 / 1006 पंकज जादौन थाना गोहद चौराहा 6. आर. चा / 1197 संदीप थाना मालनपुरपू

sp ने इनाम किया था आरोपी पर घोषित 

पुलिस अधीक्षक भिण्ड श्री मनोज सिह द्वारा अपराध की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए एवं अपराध की पतारसी एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पूर्व से इनाम घोषित किया गया है ।