ताजातरीनमध्य प्रदेश

दो वर्ष से बंद बेयर हाउस हाईकोर्ट के आदेश पर कलेक्टर की मौजूदगी में खोला

गोहद.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> विगत 2 वर्ष से बंद मंगलम वेयरहाउस हाईकोर्ट के आदेश अनुसार कलेक्टर की मौजूदगी में किसानों के समक्ष शुक्रवार को खोला गया जिसमें अधिकारियों द्वारा वेयरहाउस में रखें फसल का मूल्यांकन किया जाना गया। विगत 22 दिसंबर 2020 को हाईकोर्ट ने आदेश किया था कि बंद पड़े वेयर हाउस को कलेक्टर की मौजूदगी में खोला जाए और 45 दिन की समय सीमा में ही उसमें रखे सभी सामान का भौतिक मूल्यांकन किया जाए और 45 दिनों के अंदर ही किसानों के समक्ष सार्वजनिक रूप से सभी सामान की नीलामी की जाए नीलामी से आने वाला पैसा कलेक्टर एवं यूको बैंक के सम्मिलित खाते में जमा किए जाएं        मंगलम वेयर हाउस के संचालक अरुण गुप्ता द्वारा लगभग एक सैकड़ा से अधिक किसानों के साथ धोखाधड़ी करते हुए उनकी फसल को वेयरहाउस में रखकर एवं बैंकों से आज से पैसा लेकर फरार हो गए थे जिस पर किसानों ने मामला भी दर्ज कराया था, यूको बैंक 2 बार इस मामले में केस हार चुकी है इस कार्रवाई में एसडीएम एवं किसान एवं भाजपा नेता रामबाबू उपाध्याय से शब्दों की नोकझोंक भी हुई जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि यूको बैंक को बेयर हाउस संचालक पैसा अदा कर चुके हैं फिर हमारा माल हमें क्यों नहीं दिया जा रहा हालांकि एसडीएम शुभम शर्मा ने उनको समझाइस दी साथ ही समाचार लिखे जाने तक अपने अधीनस्थ सभी कर्मचारी अधिकारियों के साथ उसमें रखी फसल के भौतिक मूल्यांकन किया जा रहा था।