मध्य प्रदेश

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने शिक्षकों को कोरोना योद्धा की पात्रता दिलाने हेतु सौंपा ज्ञापन

गोरमी.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>>  संगठंन की मेंहगांव/गोरमी इकाई के द्वारा शिक्षक संवर्ग को कोरोना योद्धा की पात्रता दिलवाने हेतु नगरीय एवं आवास मंत्री ओपीएस भदौरिया को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें नवीन शिक्षक संवर्ग को कोरोना योद्धा दर्जा दिलवाने का आग्रह किया, साथ ही हाल में ही कोरोना संवंधित ड्यूटी निभा रहे कोरोना संक्रमण से दिवंगत शिक्षक देवेंद्र वघेल के वारे में भी चर्चा हुई। और उन्हें कोरोना योद्धा दर्जा दिलाने हेतु मांग रखी गयी।

ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा शासकीय कर्मचारियों को कोरोना योद्धा की पात्रता दी जाती है पर शासकीय शिक्षक वर्ग को कोरोना योद्धा की पात्रता हेतु कोई भी स्पष्ट आदेश नहीं हैं, जबकि शिक्षक बहुत बडी संख्या में कोरोना संवंधित ड्यूटी पर तैनात हैं। ऐसे में शिक्षक वर्ग में भारी असंतोष है। संघ पदाधिकारी, देवेंद्र कोशल, कुशुमकांत पाराशर, रमाशंकर धाकरे, सुरेंद्र इंदोरिया,अमर सिंह मित्तल, चंद्रभान भदोरिया, वीर नारायण भदोरिया, ज्ञान सिंह, विकास दांतरे  आदि पदाधिकारी कोविड 19 सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए उपस्थित रहे।