मध्य प्रदेशश्योपुर

राज्य युवा नीति पर निकाली जागरूकता रैली Awareness rally on state youth policy

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय श्योपुर द्वारा राज्य युवा नीति पर जागरूकता के लिए रैली का शुभारंभ पीजी कॉलेज से प्राचार्य डॉ एसडी राठौर तथा जन भागीदारी अध्यक्ष  मनोज सर्राफ द्वारा किया गया। रैली में एनएसएस तथा एनसीसी एवं रेडक्रॉस के विद्यार्थियों के अलावा अन्य विद्यार्थियों ने स्टाफ के साथ उत्साह पूर्वक भाग लिया। रैली का समापन गांधी पार्क गुलम्बर पर हुआ।

राज्य युवा नीति पर निकाली जागरूकता रैली Awareness rally on state youth policy

समापन अवसर पर लीड कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसडी राठौर ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य नवीन युवा नीति के प्रति जागरूकता लाने के लिए तथा युवाओं के विचार आमंत्रित करना है। युवाओं को नई शिक्षा नीति तथा कौशल विकास के सम्बंध में 27 दिसम्बर को परिचर्चा में सम्मिलित होकर अपने सुझावों को भी देना है। इसके अलावा सभी महाविद्यालय में सुझाव पेटी के माध्यम से सुझाव आमंत्रित किये गये है, जिन्हें संकलित कर  आयुक्त उच्च शिक्षा मप्र शासन को भेजा जायेगा। नई युवा नीति से युवाओं को सही मार्गदर्शन मिले, इसे दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा युवा नीति बनाई जा रही है। उक्त रैली के माध्यम से युवा नीति के निर्माण हेतु सुझाव, परिचर्चा में सहभागिता तथा नई शिक्षा नीति एवं कौशल विकास की दिशा में जागरूकता लाना है। इस अवसर जन भागीदारी अध्यक्ष  मनोज सर्राफ, नगरपालिका उपाध्यक्ष  संजय महाना, जन भागीदारी सदस्य एवं भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष  दिनेश दुबोलिया,  कौशल शर्मा आदि उपस्थित रहें।
पीजी कॉलेज से रासेयो जिला संगठक डॉ ओपी शर्मा कार्यक्रम गर्ल्स कॉलेज प्रभारी  प्रकाश अहिरवार, कार्यक्रम अधिकारी प्रेमचंद एक्का, प्रो अर्चना यादव तथा वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ एसएन शर्मा तथा अन्य प्रोफेसर ने उपस्थित रहकर विद्यार्थियों को युवा नीति के लिए प्रेरित किया।
इसी क्रम में 27 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा, जिसमे राज्य युवा नीति के सम्बन्ध में युवाओं से सुझावों को भी शामिल किया जाएगा।