बिजली विभाग के ऑपरेटर से मारपीट, कार्यालय में की तोड़फोड़
श्योपुर/ @www.rubarunews.com-बिजली की समस्या को लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने बिजली विभाग के ऑपरेटर के साथ मारपीट कर दी एवं कार्यालय में तोड़फोड़ भी कर दी और घटना को अंजाम देने के बाद ग्रामीण भाग खड़े हुए
मामला श्योपुर जिले के विजयपुर तहसील के रघुनाथपुर बिजली सब स्टेशन का है। आज दोपहर में बिजली की समस्या को लेकर लगभग आधा सैकड़ा ग्रामीण लाठी और धारदार हथियार लेकर रघुनाथपुर केबिजली सब स्टेशन पर पहुंचे और बिजली ऑपरेटर के साथ जानलेवा हमला कर दिया और कार्यालय में तोड़फोड़ कर भाग गए। घटना की जानकारी मिलने पर बिजली विभाग के कर्मचरी भी मौके पर पहुंच गए।
ग्रामीणों के हमले के बाद रघुनाथपुर पुलिस को कार्यवाही के लिए आवेदन दिया लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। वहीं नाराज बिजली विभाग के कर्मचारियों ने 12 से भी अधिक गाँवों बिजली सप्लाई बंद कर दी है