ताजातरीनराजस्थान

त्रिलोक सुरलाया स्मृति समाजोत्थान समिति के अध्यक्ष बने अशोक भण्डारी

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- रविवार को संरक्षक कपूर चंद एडवोकेट की अध्यक्षता में अशोक भण्डारी के आवास पर हुई बैठक हुई जिसमें अशोक भण्डारी को निर्विरोध अध्यक्ष बनाया गया। उपाध्यक्ष पद पर अशोक शाह को निर्विरोध चुना गया बाकी कार्यकारिणी यथावत रहेगी। मंत्री मुकेश छाबड़ा ने बताया कि त्रिलोक सुरलाया की पुण्यतिथि पर 24 सितंबर को वृक्षारोपण का कार्यक्रम गरीबों को भोजन तथा गायो को चारा डाला जाएगा। इस अवसर पर महावीर श्रीमाल हेमराज मीणा पूर्व पार्षद भेरू लाल महावर ब्रज मोहन यादव भंवर लाल राठौर राज रानी गुप्ता रविंद्र काला उपस्थित रहे।