राजस्थान

फलक पर उतारे जीवन्त नजारे सुखमहल में आर्ट वर्कशॉप आयोजित

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बून्दी उत्सव के दूसरे दिवस सुखमहल में आयोजित आर्ट वर्कशॉप में बून्दी ब्रश के चित्रकारों ने विरासत के जीवंत चित्र बनाकर उत्सव के माहौल में चार चांद लगा दिए। वर्कशॉप का शुभारंभ नगर परिषद सभापति श्रीमती मधु नुवाल एवं जिला कलेक्टर कुमारी रेणु जयपाल ने फलक पर ब्रश चलाकर किया। इस अवसर पर लोक कलाकारों ने अपनी मनोहारी प्रस्तुतियों से समा बांधा।
आर्ट वर्कशॉप में चित्रकार हर्षा गौड़ ने वाइल्ड लाइफ का चित्रांकन किया । रचना पंचोली ने सुखमहल को उकेरा। चित्रकार सुनील जांगिड़ ने शोभायात्रा में हाथी बनाया । सोहनलाल प्रजापत ने मांडना का चित्रण किया । रिंकू कुमार ने सुखमहल व लाभचंद ने प्यास बुझाता ग्रामीण बनाया । युक्ति शर्मा ने शिकार बुर्ज व प्रियांश ने कच्छी घोड़ी का चित्र बनाया । चित्रकार पंकज सिसोदिया ने चौगान गेट पर उत्सव की उमंग का सजीव चित्रण किया। लक्ष्मी जांगिड़ ने सूरज छतरी का चित्रांकन किया । प्रीति सरोजा ने थ्री डी आर्ट की पेंटिंग बनाई । रीना जांगिड़ ने बून्दी की हेरिटेज गलियों को उकेरा । हेमराज ने सहरिया नृत्य व विजय सोलंकी ने मदमस्त घोड़ा केनवास पर उकेरा । ब्रजेश कुमार ने लोक कलाकार को चित्रण किया ।
रामप्रसाद ने नायिका का चित्रण किया। नीतू गोस्वामी ने बून्दी उत्सव के लोक कलाकारों का चित्रण किया।
इन चित्रों का शहर वासियों एवं पर्यटकों ने अवलोकन कर चित्रकारों का उत्साहवर्धन किया।