राजस्थान

सोशल मीडिया फेसबुक पर भडकाउ पोस्ट डालने पर गिरफ्तार , न्यायालय के आदेश पर जेल भिजवाया

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने सोशल मीडिया पर विशेष सतत निगरानी हेतु अति. पुलिस अधीक्षक बून्दी किशोरीलाल के निर्देशन में व वृताधिकारीगण व थानाधिकारीगण को समाज में सोहार्द बिगाडने वाली पोस्ट व बयान देने टिप्पणी करने वालो के खिलाफ तुरन्त कठोर कार्यवाही करने ऐसा करने वालों को सख्त संदेश देने के निर्देश पर सोशल मीडिया व भडकाउ बयान की निगरानी के दौरान थानाधिकारी थाना कोतवाली सहदेव सिंह पु.नि. की टीम ने अब्दुल शारिक खान निवासी कागजी देवरा ने ही भडकाड पोस्ट फेसबुक पर डाल कर समाज में साम्प्रदायिक सदभाव सोहार्द को बिगाडने की पोस्ट वायरल करना स्वीकार करने पर अब्दुल शारिक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने पर न्यायालय के आदेश पर जिला जेल भिजवाया गया।

सोशल मीडिया पर भडकाड पोस्ट व टिप्पणी करने पर लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही हैं। सोशल मीडिया पर जिला पुलिस की विशेष निगरानी जारी हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

जिला पुलिस अधीक्षक ने की अपील-
जिला पुलिस अधीक्षक ने बून्दी जिला वासियों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी धर्म सम्प्रदाय व समाज में वैमनस्यता फैलाने व साम्प्रदायिक सदभाव बिगाडने किसी के धर्म को ठेस पहुंचाने वाली सामग्री सोशल मीडिया पर पोस्ट व टिप्पणी नहीं करने की अपील की।