मध्य प्रदेश

सुदूर सड़क संपर्क योजना के अंतर्गत स्वीकृति रोड बनने पर असामाजिक तत्वों ने लगाई रोक

भिण्ड/मेहगांव.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunews.com>> मेहगांव जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत गोअरा के खैरोली गांव में उपचुनाव से पूर्व सिद्ध बाबा स्थान पर सुदूर संपर्क सड़क योजना के अंतर्गत 23 सितम्बर 2020 को 1500 मीटर सड़क निर्माण कराया जाना स्वीकृति हुआ था, जिसका निर्माण आज दिनाँक तक नहीं हो पाया है। जिसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायतकर्ता का कहना है कि सरपंच और सचिव तो रोड का निर्माण कराना चाह रहे हैं लेकिन गांव के ही दबंगों द्वारा रास्ता रोक दिया है, जिसकी शिकायत भी खैरोली निवासी छोटेलाल बघेल ने कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से की उसके बाबजूद भी उक्त रोड नहीं बन पाई। विगत मंगलवार को भी जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता ने ग्रामीणों के साथ मिलकर भिण्ड कलेक्टर को लिखित शिकायती आवेदन देकर उक्त सड़क बनाये जाने की गुहार लगाई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि ग्राम पंचायत के 26 जनवरी 2020 के ठहराव प्रताव में सिद्ध बाबा स्थान तक 15 सौ मीटर सड़क की लंबाई प्रस्तावित की गई थी, उक्त रोड का रास्ता शासकीय है जो खसरे में चारागाह के रूप में दर्ज है। उक्त रोड का निर्माण विभाग द्वारा तकनीकी स्वीकृति एवं प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर विधिवत ग्राम पंचायत गोअरा द्वारा निर्माण कराए जाने का आदेश  कलेक्टर भिण्ड द्वारा जारी किया गया था। पंचायत एजेंसी तो सड़क निर्माण कराना चाहती है लेकिन खैरोली गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों ने दबंगई कर धार्मिक स्थल तक पहुँचने वाले रास्ते पर अवरोध पैदा कर दिया है। उक्त लिखित शिकायत शिकायतकर्ता छोटेलाल सिंह बघेल ने विगत मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान भिण्ड कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत कर सिद्ध बाबा स्थान तक रोड बनाये जाने की गुहार लगाई है।

इनका कहना है:

ये बात सत्य है सिद्ध बाबा स्थान तक 15 सौ मीटर रोड स्वीकृति हुई थी लेकिन उक्त रोड की जगह को लेकर स्थानीय लोगों ने विवाद की स्थित निर्मित कर दी है, जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों तक की गई है। अगर प्रशासन विवादित स्थल पर जांच कर रोड बनाने की अनुमती देता है तो पंचायत उक्त रोड का निर्माण करायेगी।

विजय कुमार बघेल सरपंच पंचायत गोअरा

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com