FEATUREDकोरोनॉताजातरीनमध्य प्रदेश

कोरोना टीकाकरण के पहले डोज के बाद कोरोना संक्रमित हुए एक बुजुर्ग

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-भारत में राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को हो गई थी.

मध्य प्रदेश के श्योपुर में भी टीकाकरण की पहल होचुकी है पर इसी के साथ संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है आज जिले में आई 22 लोगो की रिपोर्ट में दो संक्रमित पाए गए जिनमे एक ग्रामीण इलाके से एवँ एक जिले के प्रेरणा वृद्ध आश्रम से है। वृद्ध आश्रम के वृद्व को कोरोना टीकाकरण का पहला डोज 1 मार्च को ही लगाया जा चुका था परन्तु जिला अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार वैक्सीन के पहले डोज के 15 दिन तक इम्युनिटी कमजोर होती है इसलिए संक्रमित होने का खतरा बरकरार रहता है । श्योपुर में अब तक कुल 1553 लोग संक्रमित होचुके है एवं 1498 लोग स्वस्थ होचुके है ।
देश में अब कुल कोरोना के1,12,32,495 मामलो के बाद 1,86,393 केसेस अभी भी बचे है।
बता दे कि 2 फरवरी से फ्रंट लाइन वर्कस को वैक्सीन देने के बाद , एक मार्च से 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का और साथ ही 45 साल से ज्यादा उम्र के वो लोग जिन्हें गंभीर बीमारी है उनका भी कोरोना वैक्सीनशन शुरू होगया था , लेकिन सावधानी ओर सतर्कता की आवश्यकता अभी भी है ।
सरकारी गाइड लाइन्स के अनुसार रुबरुन्यूज़ भी सभी देशवासियों से पात्रता के अनुसार कोरोना वैक्सीन समय से लगवाने की अपील करता है।