क्राइमताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

हत्या प्रयास का आरोपी अमित व बाइक चोर रवि कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में

चोरी की हीरोहोंडा टू व्हीलर गाड़ी सहित शातिर चोर गिरफ्तार

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>>>> पुलिस अधीक्षक आमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य तथा एसडीओपी दतिया सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान दवाखाना के पास राजघाट कॉलोनी से रवि कुशवाहा पुत्र भगवानदास कुशवाह उम्र 27 साल निवासी हुरावली थाना सिरोल जिला ग्वालियर को गिरफ्तार किया गया जो वर्तमान में विगत 6 माह से इमलीपुरा दतिया में किराए से रह रहा था।

आरोपी के पास से चोरी की हीरो होंडा कंपनी कि गाड़ी को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध 379, 414 ताहि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

आरोपी द्वारा उक्त मोटरसाइकिल क्रमांक UP93 R4945 को चिरगांव झांसी से चोरी करना बताया। आरोपी का ग्वालियर से भी आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

👉14 अगस्त को कोतवाली पुलिस द्वारा 1200000 रुपये कीमत की 18 मोटरसाइकिलों का जखीरा पकड़ कर 04 चोरों को गिरफ्तार किया गया था उसी कड़ी में आज चोरी के वाहन सहित आरोपी की हुई गिरफ्तारी।

आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक रविंद्र शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली, सउनि रामनिवास नंदा, आरक्षक 668 राहुल बोध, आरक्षक 612 पुष्पेंद्र यादव कि अहम भूमिका रही।

<strong>वहीं एक अन्य प्रकरण में हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्त में</strong>

हत्या के प्रयास का आरोपी पांच हजार का इनामी बदमाश कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में


पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य एसडीओपी दतिया सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में आज कोतवाली पुलिस द्वारा ₹5000 के इनामी बदमाश अमित पाल पुत्र बद्रीप्रसाद पाल उम्र 25 साल निवासी 292 बंगला गड़रिया झांसी को थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 244/21 की धारा 307, 294, 34 ताहि 25, 27 आर्म्स एक्ट में भांडेर रोड से गिरफ्तार किया गया।

👉आरोपी ने पंजाब पाल पुत्र काशीराम पाल उम्र 20 साल निवासी ग्राम ओरिना को पैसों के लेनदेन पर से दिनाँक 12-05-21 को अपने साथियों के साथ मिलकर फरियादी को जान से मारने कि नियत से हॉस्पिटल रोड पर गोली मार दी थी।

👉आरोपी घटना दिनांक से फरार था आरोपी की गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया द्वारा ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था।

👉आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक रविन्द्र शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली, सहायक उप निरीक्षक रामनिवास नंदा ,महेश श्रीवास्तव, आरक्षक दिलीप प्रधान की मुख्य भूमिका रही।