राजस्थान

सभी महिलाएं और बहने अपने भाइयों के स्वास्थ्य के लिए सजग रहे-डॉ. देवेंद्र कुमार

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- सोसाइटी हैज ईव इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा इस बार राखी का पर्व उन डॉक्टरों, सड़कों पर रहने वाले और पुलिस स्टेशन व चौराहों पर आमजन की रक्षा करने वाले पुलिस कर्मियों और विभिन्न थानाधिकारियों की कलाई पर राखी बांध कर मनाया गया जिन्होंने कोरोना काल में न दिन देखा, न रात बस आम जनता की सेवा में बिना रुके बिना थके लगे रहे, यहाँ तक कि कइयों ने अपनी बहनों को भी इस कोरोना के कारण खो दिया | राखी के दौरान के ट्रस्ट के पदाधिकारी डॉ. निधि प्रजापति, रीना खंडेलवाल, ज्योति भदौरिया, राज लक्ष्मी, शोभा कंवर, कविता शर्मा, हनी सक्सेना ने राखी बांधते हुए राखी के बंधन को निभाने के लिए और पुलिस कर्मियों से महिलाओं की रक्षा, इज्ज़त करने, मुसीबत में उनकी मदद करने, एक्सीडेंट आदि के समय तत्परता दिखने और उनकी देखभाल करने का वचन लिया। डॉ. निधि प्रजापति ने बताया कि राखी बांधने की शुरुआत सर्वप्रथम न्यू मेडिकल कॉलेज में एम डी एनेस्थीसिया डॉ. देवेंद्र कुमार को राखी बांधने से की गई जिस पर कोरोना काल में पूरी हाड़ौती को बचाने की जिम्मेदारी थी जिनकी वजह से हज़ारों महिलाओं के भाइयों की जान बच सकी। इस अवसर पर डॉ. देवेंद्र कुमार ने कहा की सभी महिलाएं और बहने अपने भाइयों और परिवार जनों के के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे क्योंकि वही परिवार की धुरी और भागदौड़ संभालती है और नजदीक से शरीर में होने वाले परिवर्तनों को महसूस कर सकती है। मैं बहुत खुश हूँ कि इस बार बहन के न होते हुए भी मेरी कलाई खाली नहीं रहेगी। इसके बाद महावीर नगर थाने में सभी को राखी को बांधी गई जहाँ सी आई भवानी सिंह ने कहा कि मैं और मेरा पूरा पुलिस विभाग आपकी और महिलाओं की रक्षा के लिए तत्पर है आप 24 घंटे हमें फोन कर सकती है | तत्पश्चात जवाहर नगर थाना, पुलिसकर्मियों व कोठरी चौराहे के सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को राखी बंधी गई |