राजस्थान

भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की वर्षगांठ के उपलक्ष में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नॉलेज पार्क में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक जय यादव, गांधी जीवन दर्शन समिति संयोजक राजकुमार माथुर, सह संयोजक दीपक शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर करतार सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सीलिंग) एयू खान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद धर्म गुरूओं एवं स्कूल छात्राओं द्वारा सर्वधर्म का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी हेमराज परिडवाल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर, स्काउट सीओ गिरिराज गर्ग, अशोक तलवास, पुरूषोत्तम पारीक सहित गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
अहिंसा मार्च निकाला
कार्यक्रम के पश्चात कलेक्ट्रेट परिसर से स्कूली छात्र-छात्राओं का अंहिसा मार्च का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू हुआ अहिंसा मार्च अहिंसा सर्किल, रघुवीर भवन, एक खंभे की छतरी, देवलीरोड़, सूर्यमल्ल मिश्रण चौराहा, कोटा रोड़ होते हुए अहिंसा सर्किल पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। अहिंसा मार्च का जगह जगह व्यापारियों एवं सामाजिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।