खबरताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

मानवीय मूल्यों के पालन से जीवन होता है आनन्दित- कमलेश भार्गव सीईओ

जिले में आनंदक गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बनेगी कार्ययोजना
आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 14 से 28 जनवरी तक होगा आनंद उत्सव का आयोजन

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>>> मनुष्य ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ कृति है। अपनी क्षमता और सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमन्दों की मदद कर उनके चेहरे पर मुस्कान की झलक पाना ही जीवन का वास्तविक आनंद है। यदि आपके भीतर प्रेम ,स्नेह का भाव है, तो आप हर दिल अजीज है। यदि आप इन मूलभूत मानवीय मूल्यों की अनदेखी करते हैं, तो सच्चे सुख और परम् शांति की कामना निरर्थक होगी। जरूरत के अनुसार लोगों की मदद कर उनके जीवन में खुशियां लाना हमारी आदत का हिस्सा होना चाहिए।

यह बात मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर (विकास) कमलेश भार्गव ने राज्य आनंद संस्थान द्वारा जिले में संचालित की जा रही आनंदक गतिविधियों की समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने सभी आनंदकों से आनंदम गतिविधियों को जन जन तक पहुचाने की बात कही।

बैठक के प्रारंभ में जिला शिक्षा अधिकारी यू एन मिश्रा ने जिले में
संचालित की जा रही आनंदक गतिविधियों की जानकारी दी।
भावी कार्ययोजना पर चर्चा के दौरान अतिरिक्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनञ्जय मिश्रा ने आनंद उत्सव के प्रभावी आयोजन हेतु क्लस्टर स्तर पर समितियों के गठन की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारे मानसिक रवैये से उपजी अशांति, कठिनाइयों और पीड़ाओं को किन्हीं बाह्य भौतिक सुविधाओं के माध्यम से नहीं बल्कि अपने मानसिक दृष्टिकोण को बदलकर कम और समाप्त किया जा सकता है। मानव अस्तित्व को बनाये रखने के लिए हममें मानवीय मूल्यों, मानवीय प्रेम और मानवीय करुणा का होना आवश्यक है।


बैठक में राज्य आनंद संस्थान भोपाल के प्रतिनिधि और राज्य स्तरीय प्रशिक्षक मुकेश करुआ और प्रदीप महतो ने संस्थान द्वारा संचालित गतिविधियों की व्यापक जानकारी दी तथा अल्प विराम की क्रिया करवाई।

जिला समन्वयक (आनंद) मनोज द्विवेदी द्वारा राज्य आनंद संस्थान के गतिविधि कलेंडर के अनुसार जिले में गतिविधियों के आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के अंत मे डीपीसी राजेश पैकरा ने आभार व्यक्त किया। जिले की अब तक की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए आगामी आयोजन व गतिविधियों की कार्ययोजना तय की गई जिसे आगामी समय मे क्रियान्वित किया जावेगा। आगामी कार्ययोजना में प्रमुख रूप से आनन्दक विस्तार, आनन्दक केन्द्र को बेहतर व विस्तारित करना, मासिक बैठक के आयोजन नियमित करना व अल्प विराम को सतत आयोजित करने आदि को सम्मिलित किया गया।


बैठक में आनंदक बलराम शर्मा एपीसी, विधि प्रकोष्ठ प्रभारी रविभूषण खरे, शिक्षाविद महेंद्र शर्मा, सोशल एक्टिविस्ट और संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति रामजीशरण राय, सचिव जिला स्काउट संघ राजेश कतरोलिया, जयराम पटवा, मानव सेवा समिति से सुखसिंह गौतम, रमाशंकर योगी, शरद कुमार साहू, मान सिंह यादव, केशव वर्मा, आईटीआई से सचिन शर्मा, पतंजलि पीठ से बलराम शास्त्री, घनश्याम सोनी, शिक्षाविद विकास शुक्ला, नीरज श्रीवास्तव, मनीष शर्मा, हृषिकेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला समन्वयक (आनंद) मनोज द्विवेदी द्वारा दी गई।