राजस्थान

जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने जिले की विभिन्न परियोजनाओं का किया निरीक्षण

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग जयपुर के अतिरिक्त निदेशक राजेन्द्र प्रसाद चैधरी ने मंगलवार को जिले की पंचायत समिति तालेडा के अन्तर्गत चल रही आईडब्ल्यूएमपी 10 परियोजना के कार्यो का औचक निरीक्षण किया

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त निदेशक श्री चौधरी ने जलोती ग्राम पंचायत मे पक्का चेक डेम, एनिकट, सीसीटी (ट्रेेचेज), एमपीटी, चारागाह विकास कार्यो का निरीक्षण किया तथा तकनीकी अधिकारियों व कान्ट्रेक्टर को आवश्यक निर्देश दिये तथा ग्रामीणों को कार्यो मे सहयोग देने के लिये आग्रह किया।

उन्होंने बताया कि परियोजनाओं के जलग्रहण क्षेत्र मे अधिक से अधिक कार्य करवाकर भूजल रिर्चाज बढाने की बहुत संभावनाये है परन्तु ग्रामीणों के विरोध तथा अतिक्रमण होने से कार्य सम्पादन मे बहुत परेशानी आ रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाये जावे तथा रात्रि चैपाल जैसे कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों से समझाईश की जावे तो जलग्रहण क्षेत्र का बहुत अच्छा विकास हो। इस क्षेत्र मे विभिन्न प्रकार की कन्टूर टेªंचेज बनाने की भी अपार संभावनाएं है।

इस दौरान फिल्ड भ्रमण मे वाटर शेड सेल कम डाटा सेन्टर बून्दी के अधीक्षण अभियन्ता एवं परियोजना प्रबन्धक सी.एल.सालवी, अधिशाषी अभियन्ता शिवकुमार खण्डेलवाल एवं कनिष्ठ अभियन्ता देशराज सैनी मोजूद रहें।