मध्य प्रदेशश्योपुर

अपर कलेक्टर एवं एसडीएम ने लिया पार्वती के जलस्तर का जायजा ग्रामीणों चर्चा कर स्थिति का आंकलन किया

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर  शिवम वर्मा के निर्देश पर अपर कलेक्टर  टीएन सिंह एवं एसडीएम  लोकेन्द्र सरल द्वारा खातौली पुल पर पार्वती नदी के जलस्तर का जायजा लिया गया। इसके साथ ही ग्राम जलालपुरा एवं अडवाड में ग्रामीणों से चर्चा की गई। इसके अलावा ग्राम सूडी स्थित पार्वती नदी पर भी जलस्तर का आंकलन किया गया। इस अवसर नायब तहसीलदार  भारतेन्दु सिद्धार्थ गौतम, जलालपुरा सरपंच  प्रेमशंकर मीणा तथा जल संसाधन विभाग के अधिकारी, पटवारी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक आदि उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर  टीएन सिंह द्वारा खातौली पुल पर पार्वती नदी के जलस्तर का अवलोकन किया गया एवं पुलिस द्वारा लगाये गये बेरीकेट व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए तैनात पुलिस कर्मीयों से चर्चा की गई। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में खातौली पुल पर 06 मीटर के लगभग पानी है। जलालपुरा चौकी पर सरपंच श्री मीणा से चर्चा कर जल भराव आदि की स्थिति का आंकलन किया गया, बताया गया कि वर्तमान में बाढ़ की स्थिति नही है। उन्होने पटवारी, पंचायत सचिव एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जलस्तर पर निरंतर निगरानी रखी जायें तथा विपरित परिस्थितियों में तत्काल जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष सहित वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी जायें। उन्होने कहा कि ग्राम अडवाड में होमगार्ड की टीम कैम्प कर रही है। इसके अलावा उन्होने ग्राम अडवाड में भी ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति की सूचना तत्काल दी जायें। गांव में होमगार्ड रेस्क्यू टीम को तैनात किया गया है। इसके साथ ही पार्वती नदी के बीचोबीच टापू पर बसे गांव सूंडी के किनारे पर पार्वती नदी के जलस्तर का अवलोकन किया गया तथा आसपास के खेतो में निवासरत ग्रामीणों से चर्चा की गई। वर्तमान में पार्वती नदी का जलस्तर तटबंध के अन्दर ही है। सर्तकता के रूप में होमगार्ड की टीम द्वारा निरंतर निगरानी रखी जा रही है।