एबीवीपी ने की गर्ल्स कॉलेज में व्याप्त समस्याओं के समाधान की मांग
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने गर्ल्स कॉलेज में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा है कि कॉलेज के प्रवेश द्वार पर कचरे का जमावड़ा रहता है। आसपास के मोहल्लेवासी भी कॉलेज परिसर के सामने अपने वाहन खड़ा कर देते हैं जिससे छात्राओं को कॉलेज में आने जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। छात्राओं का कहना है कि कॉलेज में साफ सफाई सहित कई मूलभूत व्यवस्थाओं का अभाव है। उन्होंने बताया कि नए सत्र प्रारंभ होने वाला है और आने वाली छात्रों को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसलिए सभी मूलभूत सुविधाओं का समाधान शीघ्र किया जाए। ज्ञापन देने वालों में काजल खारोल, अक्षिता गुर्जर, भगवती वर्मा, सुमन, निर्मला बेरवा, लक्ष्मी गौतम, प्रियंका कुमावत, तमन्ना रेगर, टीना सुमन, पायल रेगर, राधा, मनीषा मीणा , पूजा चंदोलिया, ज्योति मीना, लक्ष्मी मीणा, प्रियंका रेगर, सोनिया मीणा सहित छात्राएं मौजूद रही।