क्राइममध्य प्रदेश

गोवंश से भरा ट्रक जप्त, एक हफ्ते पूर्व भी बैलों से भरे कंटेनर को पकड़ा था पुलिस ने

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> जिले में मेंहगांव थाना पुलिस ने चेकिंग के दोरान गोवंश से भरा हुआ ट्रक को पकड़ा। पुलिस को देख ट्रक चालक व क्लीनर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और बछड़ों को गोशाला में छोड़ा गया। जिले में गोवंश तस्करी लगातार हो रही है। एक महीने में यह दूसरी घटना है जब भिंड पुलिस ने गोवंश को अवैध तौर पर ले जाते हुए ट्रक को जब्त किया है। मेंहगांव थाना पुलिस को सूचना मिली की गोरमी की ओर से आ रहा यूपी 78 बीटी 0253 ट्रक में गाय व बछड़े भरे हुए है। ट्रक को पकडऩे के लिए हाकिम सिंह का पुरा सिमार रोड पर चेकिंग लगाई गई। पुलिस की चेकिंग देख कर ट्रक चालक व क्लीनर से वाहन को साइड से खड़ा किया और भाग गया। पुलिस जब वाहन के पास पहुंची तो उसके अंदर से बछड़ों की आवाज आई। आरोपियों ने ट्रक को चारों ओर से तिरपाल से पैक कर रखा था अंदर 33 बछड़े एक दूसरे से ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे। ट्रक में तादाद से ज्यादा बछड़े भरने की वजह से वे बुरी तरह से घायल हो चुके थे। पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से बछड़ों को उतारा और उन्हें उचित देख रेख के लिए गोशाला में रखवाया। पुलिस ने ट्रक की पड़ताल शुरू की है। अब तक की पड़ताल में यह ट्रक उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर का होना बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा कायस लगाया जा रहा है कि इन बछड़ों को भिंड से कानपुर शहर ले जाया जा रहा होगा।

यूपी सीमा पर मिहोना पुलिस ने भी पकड़ा था ट्रॉला

भिंड जिले में गोवंश को पकड़े जाने की दूसरी घटना है। इससे पहले 19 सितंबर को मिहोना थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश सीमा पर चेकिंग के दौरान एक ट्रॉला पकड़ा था। पुलिस के मुताबिक ट्रॉला क्रमांक यूपी 21 ए 5776 में 20 से 25 बैल ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे। जिसमें पांच बैल मृत हो चुके थे। पुलिस ने वाहन को रोककर जैसे ही ट्रॉला का गेट खोला। वैसे ही बैल उसमें निकलकर बीहड़ में भाग खड़े हुए थे। यह ट्रॉला से भी गोवंश की तस्करी की जा रही थी।