क्राइममध्य प्रदेश

200 लीटर ओपी के साथ एक पिकअप जप्त, तीन आरोपी गिरफ्तार, एएसपी ने किया मामले का खुलासा

देशी शराब बनाने वाला ओपी केमिकल, पिकअप वाहन समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
-एएसपी ने प्रेसवार्ता में किया मामले का खुलासा, देहात पुलिस ने की कार्रवाई

भिण्ड। थाना देहात भिण्ड पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी कर रहे तीन व्यक्तियों को 200 लीटर ओपी के साथ किया गिरफ्तार किया, जिसका खुलासा करते हुए पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमारए उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अरविन्द शाह के निर्देशन में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना देहात पुलिस द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थों को जप्त कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रामबाबू सिंह यादव के नेतृत्व में दिनांक 30 दिसम्बर 2021 को रात्रि 12.30 बजे मानपुरा प्रतीक्षालय के पास लहार रोड भिण्ड से पिकअप लोडिंग क्रमांक एमपी07 एल 7181 में अवैध ओपी परिवहन की सूचना पर से चैंकिंग लगाकर उक्त वाहन को पकड़ा गया, जिसकी तलाशी ली गयी पिकअप वाहन में दो बड़ी केन व चार छोटी केन जिनमें कुल 200 लीटर ओपी जप्त की गयी है जिसकी अनुमानित कीमत 50 हजार रुपये है जिससे लगभग 800 लीटर शराब तैयार करने की योजना थी। मामले में तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया जाकर एक पिकअप लोडिंग वाहन कीमती 03 लाख रूपये जप्त की गयी हैए अवैध शराब के संबंध में तीनों आरोपीगणों से पूछताछ की जा रही है।
यह बरामद किया मसरूका
पुलिस ने आरोपीगणों के पास से 50-50 लीटर की दो कैन कुल ओपी 100 लीटर, 25-25 लीटर की चार कैन कुल ओपी100 लीटर, लोडिंग पिकअप वाहन के एमपी07एल7181 कीमती 03 लाख रूपये जब्त की।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक रामबाबू, उनि बृजेन्द्र सिंह तोमर, उनि बीरेन्द्र सिंह यादव, उनि सिंह यादव, विजय शिवहरे, उनि कौशलेन्द्र सिंह गुर्जर, उनि रामशरण शर्मा, सउनि रामनरेश, टुण्डेलकर, प्रआर गुरुदास सोही, प्रआर हरवीर सिंह, प्रआर मृगेन्द्र सिंह, प्रआर सोनेन्द्र, आर सुभाष तोमर, आर ब्रजनन्दन सिंह, आर संजीव पाराशर, आर सुमित तोमर, आर रवि यादव, आर रायसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
फोटो नम्बर-2,3