आम मुद्देमध्य प्रदेश

घर से घूमने के लिए निकली 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला रास्ता भटकी, डायल-100 ने घर ले जाकर परिजन से मिलाया

भिंडl जिला भिण्ड के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत धरमपुरी गौरी सामाधी के पास में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला घर का रास्ता भटक गई थी। पुलिस सहायता के लिए घटना की सूचना एक स्थानीय व्यक्ति ने दिनाँक 22-12-2021 को डायल 100 को कॉल कर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में दी। सूचना प्राप्ति पर तत्काल भिण्ड जिले की डायल 100 वाहन क्र.01 को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया। डायल 100 एफ. आर. व्ही. मे तैनात आरक्षक महेश यादव और पायलेट प्रशांत कुमार द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला को संरक्षण में लेकर आस-पास परिजन की तलाश एवं पूछताछ करने पर बुजुर्ग महिला के घर की जानकारी मिली। जिन्हे डायल 100 स्टाफ ने 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला रामादेवी श्रीवास्तव पति स्वर्गीय कैलाश नारायण श्रीवास्तव उम्र 75 साल निवासी बिरवार मोहल्ला को एफ. आर. व्ही. वाहन से ले जाकर सुरक्षित घर पहुँचाया। बुजुर्ग महिला और उनके परिजन द्वारा डायल 100 सेवा की प्रशंसा एवं स्टाफ का धन्यवाद किया।