मध्य प्रदेश

”8 जनवरी से प्रारंभ होगा दतिया कला महोत्सव

दतिया (रामजी शरण राय )  दतिया मे भारतीय कलाकार संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी एवं राजा रवि वर्मा अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन 8 जनवरी से 10 जनवरी 2020 तक होगा ।

कलाकार संघ के राष्ट्रीय संयोजक अंकुर पेंटर ने प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि भारत के समस्त प्रांतों से तथा अंतर्राष्ट्रीय कलाकार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।जिसमें मुख्य रूप से चित्रकार गगन सक्सेना राजगढ़ से मनीष ढाका राजस्थान, नीतेश पांचाल, उत्तर प्रदेश चित्रकार शरीफ खान आंध्र प्रदेश से चित्रकार निरंजन जी उड़ीसा से चित्रकार महेश जंगर उमरिया, अजय आर्ट्स उरई ,मूर्तिकार जीतेंद्र टीकमगढ़ ,चित्रकार अनुराधा वर्मा लखीमपुर ,चित्रकार नरेंद्र कुमार बिहार ,चित्रकार सव्या हैदराबाद, अभिनेता सूरज सम्राट बिहार, अभिनेता आकाश सिसोदिया (मुंबई) अभिनेता शहडोली मुंबई, सचिन गोस्वामी मुंबई रेसरल (F.F.W.)प्रिंस  आदिवासी के.के. गोस्वामी ( मुंबई अभिनेता)हिमालय यादव बुंदेलखंड, अभिनेता अमिया कश्यप बिहार, अभिनेता संजू शबनम बुंदेलखंड, मिस इंडिया निष्ठा सिंह सिंगर प्रियंका मौर्या मुंबई,अभिनेत्री पूजा वोदार मुंबई अभिनेता विकास सुमन यादव, बिहार सहित देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले सैकड़ों कलाकार अपनी कला के द्वारा अपनी उपस्थिति तथा अपनी कला प्रदर्शन करेंगे जिसमें 8 जनवरी को सुबह 11:00 बजे से चित्र प्रदर्शनी होगी और शाम 7:00 बजे से गायन कार्यक्रम होगा 9 जनवरी को 11:00 बजे से 1:00 बजे तक पेंटिंग कंपटीशन चलेगा शाम 7:00 बजे से प्रारंभ होगा कवि सम्मेलन एवं नृत्य कार्यक्रम 10 जनवरी को सुबह 11:00 बजे से शाम को 7:00 बजे तक सम्मान समारोह एवं समापन। कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से एक्सेल आईटी स्कूल एवं हंस वाहिनी स्कूल, ऐरावर्ल्ड  स्कूल ,शाइनिंग स्टार स्कूल एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चे शिरकत करेंगे ।प्रेस वार्ता में अंकुर पेंटर के साथ अजय पेंटर हरियाणा, गयाप्रसाद प्रसाद पेंटर दतिया,सोनी पेंटर दतिया, राजा पेंटर दतिया, संजय पेंटर, अभिषेक पेंटर ,खुशीलाल प्रजापति, मुकेश पेंटर ,राज पेंटर जिगना एवं डीके पेंटर दबरी सहित कई लोग मौजूद रहे ।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com