FEATUREDकोरोनॉताजातरीनश्योपुर

श्योपुर जिले में बढ़ रहा कोरोना का खतरा , आज जिले में मिले 79 संक्रमित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-
देशभर में जहाँ आज सबसे अधिक 4लाख केस सामने आए तो ,वहीं दूसरी और देश के हर छोटे कसबे में भी कोरोना कहर ढाह रहा है। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में आज सामने आए कुल 79 पॉजिटिव मरीज ।
जिले में मेडिकल कॉलेज शिवपुरी व जिला अस्पताल से आई 378 की कोरोना जांच रिपोर्ट में 79 पोजेटिव निकले है । शिवपुरी मेडिकल कॉलेज की आई 113 जांच रिपोर्ट में 51 पॉजिटिव केस निकले हैं वहीं जिला अस्पताल की आई 265 जांच रिपोर्ट मैं 28 पॉजिटिव निकले हैं। जिसके बाद श्योपुर जिले में एक्टिव केस की संख्या 536 हो गई ही और वही मरीजो की हालत के बारे में बात करे तो 52 कोरोना के मरीजों को ऑक्सीजन लगी हुई है ।

सराकरी आंकड़ो को देखे तो शनिवार को कोरोना पॉजिटिव तीन लोगों की मृत्यु हुई जो जिलेवासियों के लिए एक चिंता पूर्ण खबर है।
मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 12,379 मामले सामने आए हैं और 102 लोगों की मौत हुई इस दौरान 14,562 लोग स्वस्थ भी हुए।
देश भर की बात करे तो पहली बार 4 लाख 2 हजार लोगों को हुआ संक्रमण, साढ़े तीन हजार से अधिक लोगों की मृत्यु हई और करीब 3 लाख लोग रिकवर भी हुए हैं