राजस्थान

पं. उदयलाल शास्त्री की प्रथम पुण्यतिथि पर हुआ 76 यूनिट रक्तदान 76 units of blood donated on the first death anniversary of Pt. Udayalal Shastri

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- पं. उदयलाल शास्त्री की प्रथम पुण्यतिथि पर रूसा व आईक्यूएसी प्रकोष्ठ के तत्वाधान में राजकीय महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 76 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। रक्तदान की शुरुआत स्व. उदयलाल शास्त्री की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गई। जिसमें प्राचार्य डॉ.एन.के. जैतवाल, डॉ.बी.के. शर्मा, डॉ. दिलीप राठौड़, डॉ. रघुराज परिहार, डॉ. राजेंद्र मीणा, प्रभुदत्त राजौरा, हरिनारायण दाधीच, योगेंद्र जोशी, रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर व अतिथि गणों ने रक्तवीर युवा तरूणाई का हौसला बढ़ाया।

पं. उदयलाल शास्त्री की प्रथम पुण्यतिथि पर हुआ 76 यूनिट रक्तदान 76 units of blood donated on the first death anniversary of Pt. Udayalal Shastri

शिक्षक की स्मृति में शिक्षक शिक्षार्थियों का रक्तदान
पेशे से शिक्षक रहे पं. उदयलाल शास्त्री की पुण्यतिथि पर शिक्षक बंधुओं के साथ विद्यार्थियों ने भी बढ़ चढ़ कर रक्तदान में सहभागिता की। शिविर में डॉ. बी.के. शर्मा, डॉ.दिलीप राठौड़, डॉ.नरेश शर्मा, डॉ. मुकेश मीणा, यागवेंद्र जोशी, भोला शंकर, अनिता जोशी ,मनीषा मीणा, राममाला मीणा, अनिता जोशी, सोना मीणा, दिव्या गुरवानी, अंशिका जैन, कोमल मीणा, हंसराज, अर्जुन, अटल कुमार, दीपक टेलर, अमित सिंह, दीपक सेन, विशाल प्रजापत, आदित्य राठौर सहित युवा तरूणाई ने रक्तदान कर शिविर मे अपनी रक्त आहूति दी। रक्त संग्रहित करने के लिए बूंदी ब्लड बैंक की टीम के डॉ.गजेंद्र व्यास, नर्सिंग ऑफिसर कैलाश वर्मा, राम लक्ष्मण मीणा, लैब टेक्नीशियन जाकिर हुसैन, लैब सहायक दुष्यंत दीक्षित, काउंसलर किरण सुमन, कर्मचारी शंभू, आदिल व कन्हैया लाल ने 76 यूनिट रक्त संग्रहित किया।