मध्य प्रदेश

जिला न्यायालय, भिण्ड में 74 यूनिट रक्तदान हुआ

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर अध्यक्ष /प्रधान जिला न्यायाधीश भिण्ड गजेनद्र सिंह एवं समस्त सहयोगियों के प्रोत्सहान पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के समन्वय से जिले में रक्तदान के द्वारा समाज के  स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना के साथ किये गये। रक्तदान में 74 युनिट रक्त का दान न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं, न्यायालयीन कर्मचारीगण, स्वयंसेवी संस्थाओं व विशेष सशस्त्र वल की 17वीं वाहिनी के द्वारा किया गया।

उपरोक्त रिकार्ड रक्तदान किये जाने में जहां नवजीवन सहायतार्थ संगठन भिण्ड एवं संजीवनी संगठन के सदस्यों श्रीमती नितेश जैन, बबलू सिंधी, श्रीमती रश्मि भदौरिया अधिवक्ता का प्रमुखत: सहयोग रहा, बढ़चढ़कर रक्तदान करने बालों में न्यायाधीश समरेश सिंह, सुनील दण्डौतिया, सय्यद दानिश अली द्वारा रक्तदान किया गया। वहीं गुना के मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट कौशलेन्द्र सिंह पितृत्व अवकाश पर होने के उपरांत भी रक्तदान करने हेतु उपस्थित रहे, इसके अतिरिक्त जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रज्जन सिंह भदौरिया अधिवक्ता, एडीपीओ इन्द्रेश प्रधान, कर्मचारियों एवं महिलाओं द्वारा बढ़चढ़कर रक्तदान किया गया। समस्त रक्तदाताओं को इस पुनीत कार्य के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड आभार व्यक्त करता है।