खेलराजस्थान

66वीं राज्य स्तरीय स्पीड बॉल खेलकूद प्रतियोगिता 11 जनवरी से 66th State Level Speed ​​Ball Sports Competition from January 11

बून्दी.Krishnakantrathore/ @www.rubarunews.com>> 66वीं राज्य स्तरीय 14 वर्ष छात्र-छात्रा स्पीड बॉल खेलकूद प्रतियोगिता 11 जनवरी से शुरू होंगी, जिसमें राजस्थान के सभी जिलों के 500 से ज्यादा बालक बालिकाएं भाग लेंगे। तिलक विद्यापीठ संयोजन में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतिम रुप देते हुए उद्घाटन कार्यक्रम में दी जाने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियों सहित स्कूल बैंड की प्रस्तुति का पूर्व अभ्यास किया गया। जिशिअ माध्यमिक राजेंद्र कुमार व्यास ने बताया कि आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है तथा उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया आज बालको द्वारा तैयारियों को लेकर पूर्वाभ्यास किया गया। प्रतियोगिता संयोजक जावेद अहमद एवं प्रतियोगिता प्रवक्ता नूतन तिवारी ने बताया कि 11 जनवरी को सुबह 11:00 बजे  राउमावि बूंदी में उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख चंद्रा कवर होंगी तथा अध्यक्षता बूंदी सभापति मधु नुवाल करेंगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अर्बन बैंक चेयरमैन सत्येश शर्मा एवं स्पीड बॉल संघ के अध्यक्ष भरत शर्मा, पार्षद लोकेश ठाकुर तथा सर्वोदय ग्रुप के चेयरमैन एजी मिर्जा होंगे।

66वीं राज्य स्तरीय स्पीड बॉल खेलकूद प्रतियोगिता 11 जनवरी से 66th State Level Speed ​​Ball Sports Competition from January 11

 इस दौरान मुख्य निर्णायक खालिद शेख अहमद, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार पब्बी, लोकेश सुखवाल, सुरेंद्र तिवारी, फारुख मिर्जा, अंजार अहमद, नियाज,  राम प्रताप सिंह सहित आयोजन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहें।