आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेशराजनीति

51 मतों से जीतीं सरौनिया, आखिरी चक्र तक चलती रही कश्मकश

श्रीमती सरोनिया ने कांग्रेेस के फूल सिंह बरैया को 51 मतों से परास्त कर दिया

दतिया @rubarunews.com>>>>>> भांडेर विधानसभा सीट पर 3 नवम्बर को मतदान हुआ था जिसके मतगणना का कार्य 10 नवम्बर मंगलवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में हुआ। दोपहर 11.30 बजे तक हुई चार राउंड की मत गणना के पश्चात कांग्रेस के प्रत्याशी फूल सिंह बरैया बीजेपी प्रत्याशी श्रीमती रक्षा सरोनिया से 737 मत से आगे थे।

पांचवे राउंड की मतगणना में बीजेपी की प्रत्याशी को 3559 मत मिले तो कांग्रेस प्रत्याशी को 2568 मत प्राप्त हुए। छठवें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी श्रीमती रक्षा सरोनिया को 3714 मत मिले कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह को 2771 मत प्राप्त हुए। छठवें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी की प्रत्याशी 1197 मतो से आगे हो गई। 07,08 एवं 09वे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी की श्रीमती रक्षा 641मत से आगे चल रही थी। कांग्रेस के फूल सिंह को सातवे राउंड में 2623, आठवें राउंड में3089 व 9वे राउंड में 2649 मत प्राप्त हुए वहीं बीजेपी की श्रीमती रक्षा सरोनिया को 7वे राउंड में 2366 8वे राउंड में 2619 एवं 9वे राउंड में 2820 मत प्राप्त हुए।

10वे एवं 11वे राउंड की गिनती में मुकाबला हुआ बराबर। यहां 11वे राउंड की गिनती में मुकाबला कुछ रोचक हो गया। कांग्रेस व बीजेपी प्रत्याशी को एक समान मत मिले। 10वे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी को 2970 मत मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 3209मत प्राप्त हुए। 11वे राउंड की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी श्रीमती रक्षा सरोनिया को 3175 मत कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरेया को 3577 मत प्राप्त हुए। 11वे राउंड में बीजेपी व कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों को 33082 एक समान मत मिले हैं।

12वे राउंड की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी मात्र 71 मतो से आगे हो गई। 12वे राउंड की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी को 27097मत प्राप्त हुए वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 27026 मत मिले।यहां बीजेपी को कुल 35879 मत प्राप्त हुए वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 35808 मत प्राप्त हुए।इस राउंड में बीजेपी प्रत्याशी मात्र 71 मत से आगे चल रही है। 13वे राउंड की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी को 3216 मत मिले जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 2882 मत प्राप्त हुए। यहां कांग्रेस को 39024 मत मिले जबकि बीजेपी को 38761 मत प्राप्त हुए यहां 263 मत से कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे। 14वे राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी को 3169 मत मिले जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 3498 मत प्राप्त हुए। इस राउंड में कांग्रेस को 42193 मत प्राप्त हुए वहीं बीजेपी की प्रत्याशी को 42259 मत मिले। इस राउंड में बीजेपी प्रत्याशी 66 मत से आगे चल रही। 15वे राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी को 3850 मत मिले जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 3112 मत प्राप्त हुए। यहां कांग्रेस को कुल 46043 मत प्राप्त हुए वहीं बीजेपी की प्रत्याशी को 45371 मत प्राप्त हुए। इस राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी 672 मतो से फिर आगे निकल गए।

16वे राउंड की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी को 3058 मत मिले जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 3373 प्राप्त हुए। इस राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी को कुल 49101मत मिले जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 48744 मत मिले। इस राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी 357 मतो से आगे चल रहे थे। 17वे राउंड की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी हुई आगे। इस राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी को 2682 मत मिले जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 3466 मत मिले हुए।इस राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी को कुल 51783 मत मिले जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 52210 मत मिले। इस राउंड में बीजेपी प्रत्याशी 427 मत से फिर आगे निकल गई।

 

18 वे राउंंड की मतगणना में कांग्रेस को 3231 मत मिले जबकि बीजेपी को 2974 मत प्राप्त हुए। इस राउंड में कांग्रेस को कुल 55014 मत मिले जबकि बीजेपी को 55184 मत मिले।यहां बीजेपी 170 मतों से आगे निकल गई। मतगणना के अंतिम 19वे राउंड की मतगणना में कांग्रेस को 56632 मत मिले जबकि बीजेपी को 56683 मत मिले। इस तरह बीजेपी की श्रीमती रक्षा सरोनिया मात्र 51 मतों सेेे चुनाव जीत गई। ज्ञात रहे कि वर्ष 2018 का चुनाव श्रीमती रक्षाा सरोनिया ने 40 हजार सेे अधिक मतों से जीता था लेकिन ऐसा क्या कारण रहा कि जीत का अंतर इतना अधिक हो गया लेकिन कहा जाता हैै कि जो जीता वही सिकंदर। कुल मिलाकर भाजपा की श्रीमती सरोनिया ने कांग्रेेस के फूल सिंह बरैया को 51 मतों से परास्त कर दिया।