आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर में 45 रोगी हुए लाभान्वित
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- लंका गेट धान मंडी स्थित किसान भवन में आयोजित 10 दिवसीय आवासीय निःशुल्क आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर के तीसरे दिन 45 रोगियों के ऑपरेशन किए गए।
आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. भोलेश जैन ने बताया कि शल्य क्षार-सूत्र विशेषज्ञ डॉ. बीएल यादव, एमएस डॉ. हरिनारायण, डॉ. विजया जैन, डॉ. भवानी, कंपाउडर पृथ्वीराज, कैलाश चंद्र राठौर, सोनू बैरागी, अनुराग, सुरेन्द्र, महेन्द्र, रोटरी क्लब एवं अन्य सामाजिक संगठनों के लोगों ने अपनी सेवाएं दी। आज किसान भवन में आए लोगों को चिकित्सको द्वारा परामर्श भी दिया गया।