राजस्थान

पंचकर्म से 432 रोगी लाभान्वित

बून्दी KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com.. बालचंदपाडा स्थित जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी में राजस्थान दिवस 30 मार्च से जारी पंचकर्म चिकित्सा शिविर में अब तक जटिल, जीर्ण और कष्टसाध्य रोगों से पीड़ित 432 रोगी लाभान्वित हो चुके हैं।
पीएमओ पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि मुख्य रूप से आर्थराइटिस, गठिया, सिएटिका,स्पौंडाइलोसिस, कमरदर्द, माइग्रेन, अनिद्रा, तनाव,मनोरोग आदि से पीड़ित रोगियों को विशेष राहत मिल रही है। विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल को शिविर का समापन होगा। शिविर में डॉ सरिता मीणा, कंपाउंडर संजय शर्मा, रमेशचंद्र गौतम, हीरालाल बैरवा, तेजमल प्रजापत, बालकृष्ण जोशी,रामप्रकाश वर्मा,नर्स शबनम परवीन,बीना कुमारी पंचकर्म सहायक कांता सैन तथा मोहनलाल वर्मा,सकरीबाई, कैलाश बाई, जाकिर हुसैन लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं।