राजस्थान

भाजयुमो के 4 शिविरों में 333 यूनिट रक्तदान

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  भाजयुमो की ओर से वार्ड स्तर पर आयोजित किए जा रहे रक्तदान महोत्सव लगातार जारी है। बुधवार को भाजयुमो के 4 शिविरों में 333 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर का शुभारंभ कोटा जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार चैयरमेन व वरिष्ठ समाजसेवी हरिकृष्ण बिरला ने किया। बिरला ने शिविर के आयोजनकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि मानव सेवा के इस महाभियान में आपकी भागीदारी सराहनीय है। मुझे इस बात की खुशी है कि भाजयुमो से जुड़े कार्यकर्ता तो शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले ही रहे हैं साथ ही अपने अन्य साथियों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं। मेडिकल साइंस ने भले ही लाख तरक्की करली हो लेकिन आज भी रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। कोरोना के कारण शहर के ब्लड बैंकों में रक्त की कमी आई थी उसे दूर करने में भाजयुमो के इस अभियान की भी बड़ी भूमिका है। जिलाध्यक्ष सुदर्शन गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि कोटा दक्षिण नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 10 जगपुरा में भंवर बंजारा के नेतृत्व में आयोजित शिविर में 51 यूनिट रक्तदान हुआ। वार्ड 36 में युवा नेता दुष्यंत सिंह के नेतृत्व में आयोजित शिविर मे 158 यूनिट रक्तदान हुआ। वार्ड 7 स्थित नयागांव में नरेश भडाना, महावीर भाटिया व लाला धांगड़ की अगुवाई में शिविर आयोजित किया गया, जहां 82 युनिट रक्त संग्रह हुआ। इसी क्रम में कोटा उत्तर निगम के वार्ड 70 कुन्हाड़ी स्थित खेलेश्वर धाम परिसर में हनि वर्मा के संयोजन में आयोजित शिविर 42 यूनिट रक्तदान हुआ। इस दौरान किसान मोर्चा के देहात जिलाध्यक्ष योगेंद्र नंदवाना, शहर जिलाध्यक्ष जगन्नाथ नागर, शहर जिला महामंत्री जगदीश जिंदल, मंडल अध्यक्ष संजय निझावन,विजय सिंह कानावत पार्षद सोनू धाकड़, सोनू भील, जमूना बजाज, सत्यप्रकाश शर्मा बालिता, निशांत शर्मा, अजय सोनी, राजकुमार मीणा, हर्ष वर्मा, विक्की बना, हरिओम लोधी, हनुमान सिंह, महेश कटारिया अनिल भडाना, अनिल चौधरी, रमेश बंजारा आदि मौजूद रहे।