ताजातरीनमध्य प्रदेश

31वां सडक़ सुरक्षा सप्ताह प्रारंभ- निकाली रैली

भिण्ड rubarudesk/@www.rubarunews.com >> शहर के इंदिरा गांधी चौराहे से सडक़ सुरक्षा सप्ताह शनिवार से प्रारंभ किया गया। इस जागरूकता रैली को हरी झंडी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन एवं प्रभारी तहसीलदार गर्ग द्वारा दिखाई गई। जिसमें सडक़ सुरक्षा के विभिन्न तरीकों और उपायों के बारे में आमजनों तक जानकारी पहुंचाने और उनका पालन करने की समझाइश भी दी गई। 31वां सडक़ सुरक्षा सप्ताह 2020 की शुरुवात शहर के इंदिरा गांधी चौराहे से प्रारंभ होकर परेड चौराहा, डॉक्टर लाइन होते हुए बस स्टैंड पहुंचे जिसके बाद बापस होकर यातायात थाने पर आकर समाप्त हुई।

इस 31वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह का प्रारंभ शनिववार को इंदिरा गांधी चौराहे से शुरुवात की गई है। जागरूकता रैली में एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस के छात्रों के अलावा स्कूली छात्रों ने भी लिया बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। 11 जनवरी से 17 जनवरी तक है सडक़ सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें प्रत्येक दिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जागरूकता हेतु आयोजित यातायात पुलिस द्वारा किये जायेगे। इस रैली में एमजेएस कॉलेज के प्रचार अनूप श्रीवास्तव, देहात थाना प्रभारी शैलेंद्रसिंह कुशवाह एवं यातायात थाना प्रभारी नीरज शर्मा, कोतवाली उप निरीक्षक रविंद्र सिंह तोमर उपस्थित रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com