ताजातरीनमध्य प्रदेश

25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद, तथा 350 लीटर लहान नष्ट

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर  राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक  सम्पत उपाध्याय के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी  राकेश शर्मा के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक  संजीव कुमार धुर्वे द्वारा जिले में अवैध मदिरा की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गत दिवस आबकारी दल वृत्त श्योपुर के गांव रातोधन के टपरे में दविश दी।
इस दौरान की गई कार्यवाही में आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34 (1) के तहत 1 प्रकरण कायम किया। आबकारी की टीम ने मोके से  25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की तथा 350 लीटर लहान नष्ट किया। प्रकरण में बरामद सामग्री की कुल कीमत 23500 रुपए है।
आबकारी विभाग द्वारा दविश कार्य के साथ साथ आमजन को समझाया भी जा रहा है की वे, मधनिषेध के नियमो का पालन करे। यदि अवैध रूप से मदिरा विक्रय उनके आसपास हो रहा है। तो इस संबंध में तुरंत सूचित करें। कार्यवाही में मुख्य आरक्षक  कल्याण सिंह जादोंन, आरक्षक  नरेश पराशर,  राजेन्द्र शर्मा,  कोक सिंह रावत एवं होमगार्ड आरक्षक  धर्मेंद्र सिंह,  तेज सिंह,  गोपाल सिंह,  वीरेंद्र शर्मा शामिल रहे।