आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

हरदौल पूजन के साथ क्षत्रिय समाज ने मनाया दशहरा

दतिया @rubarunews.com>>>>>  विजय दशमी दशहरा पर्व पर क्षत्रिय समाज द्वारा बुन्देलखण्ड के लोक देवता वीर लाला हरदौल का पूजन एवं शस्त्र पूजन का कार्यक्रम दतिया महाराज सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह जूदेव व दतिया महाराजा अरुणादित्य जूदेव के आतिथ्य में मनाया गया।

विधि विधान से मुख्य अतिथि ने हरदौल पूजन व शस्त्र पूजन किया


कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज के माधवेन्द्र सिंह परिहार, विक्रम सिंह बुन्देला, सुभाष राजा परमार, ब्रजेंद्र शाह वापा, छत्रपाल सिंह सोमवंशी, प्रताप सिंह ढप्पू राजा, इंद्रपाल सिंह सोलंकी, अजय सिंह परिहार, शैलेन्द्र बुन्देला, राघवेन्द्र सिंह बुन्देला, रिंकू राजा परमार, रिंकू बुन्देला, लोकेंद्र बुन्देला, सूरज सिंह बैस, सहित अन्य युवा शामिल हुए।
शस्त्र पूजन के बाद पान खिलाकर दशहरा एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।

 

युवा क्षत्रिय महासभा ने शस्त्र पूजन कर मनाया दशहरा

क्षत्रिय समाज का दशहरा मिलन एवं शस्त्र पूजन समारोह सोमवार 26 अक्टूबर को अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा द्वारा आयोजित किया गया।
दशहरा मिलन समारोह शस्त्र पूजन एवं सहभोज का आयोजन परशुराम मंदिर के पास अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा कार्यालय पर किया गया। सर्वप्रथम बड़ौनी से पधारे माधव सिंह जूदेव सरपंच रावरी एवं जितेंद्र सिंह बुंदेला द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर भगवान राम की पूजा की गई।

 

क्षत्रिय महासभा युवा जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह राजा बुंदेला एवं रिंकू बुंदेला द्वारा शस्त्र पूजन किया। ततपश्चात क्षत्रिय समाज के सभी युवाओं ने शस्त्र पूजन किया। भांडेर से पधारे वरुण सेंगर एवं सुजीत सेंगर ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में समाज के युवाओं को रचनात्मक कार्य करते रहने की बात कही, अनुज बुंदेला ने नशा मुक्ति के लिए समाज को जागृत करने एवं अज्जू परमार ने समाज से त्रयोदशी समाप्त करने की अपील की। सूरज सिंह बैस एवं दीपक सोलंकी ने अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा द्वारा किए गए कार्यों का विस्तार से वर्णन किया। केपी राजा एवं सागर राजा ने आगामी माह में महासभा द्वारा किए जाने वाले कार्यों के लिए सभी समाज के बंधुओं से सहयोग करने की अपील की। स्वागत भाषण विक्रम सिंह नातीराजा ने कार्यक्रम का संचालन मानवेंद्र सिंह तोमर ने एवं आभार अनुराग सिंह ने व्यक्त किया।

 

इस अवसर पर बड़ौनी मंडल से गगन राजा, लव राजा चौहान, भांडेर मंडल से बृजेंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह सेंगर, राजीव चौहान दतिया से सत्येंद्र सिंह तोमर, कपिल सोलंकी, राघवेंद्र सिंह बुंदेला , महिपाल बुंदेला, कृपाल सिंह, केपी राजा, रुद्र प्रताप सिंह,  सत्यम राजा परमार, सोनू तोमर, वैभव सिंह चौहान,शिवम राजा, शिवप्रताप सिंह मजिंदर सिंह परमार, दीपू बुंदेला, शैलेंद्र राजा, राज प्रताप सिंह, सक्षम राजा, हर्ष राजा, अमन राजा, नीतू राजा आदि अनेक क्षत्रिय बंधु उपस्थित रहे |