आम मुद्देकोरोनॉताजातरीनमध्य प्रदेश

स्वयंसेवी संस्था ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया

दटिया @rubarunews.com>>>>>> ईसीसी सोसाइटी उत्तर मध्य रेल झाँसी मण्डल के डेलीगेट पुनीतकुमार गुप्ता व वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश गंधी को मानव जन कल्याण संस्था द्वारा क़ोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया।

स्वयंसेवी संस्था ने सम्मान समारोह में ईसीसी सोसाइटी उत्तर मध्य रेल झाँसी मण्डल के डेलीगेट पुनीतकुमार गुप्ता व वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश गंधी को लॉक डाउन के समय गरीब एवं असहाय लोगों की मद्द करने पर मानव जन कल्याण संस्था द्वारा संचालित मूक वधिर आवासीय विधालय अध्यक्ष सुख सिंह गौतम द्वारा क़ोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित किया।


सम्मान समारोह व वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश गंधी की पुत्री कशिश गंधी के जन्मदिन के अवसर पर पुत्री कशिश गंधी ने मूक बधिर विधालय के दिव्यांग बच्चों के बीच पहुँचकर केक काटकर जन्मदिन मनाया। मूक वधिर आवासीय विधालय के अध्यक्ष सुखसिंह गौतम ने माई का चित्र भेंटकर कशिश। को जन्मदिन की बधाई दी।

इस अवसर पर अभय नेताजी, देव, अमित व मूक वधिर आवासीय विधालय के सदस्य व बच्चे सभी उपस्थित रहे। इस अवसर पर ईसीसी सोसाइटी उत्तर मध्य रेल झाँसी मण्डल के डेलीगेट पुनीत कुमार गुप्ता ने कहा कि हम सभी को कम से कम वर्ष में एक दिन का समय निकालकर अनाथ व मूक वधिर बच्चों के बीच पहुँचकर उनके साथ अपनत्व की भावना के साथ जाति धर्म का त्याग करते हुए मानवता की भावना से उनके सुख दुःख में भागीदार होकर कुछ पल की ख़ुशी में भागीदार होकर मद्द करनी चाहिए।