ताजातरीनमध्य प्रदेश

स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहे हैं नपा के अधिकारी कर्मचारी

भिण्ड[email protected]>> भिण्ड शहर में रखने जाने वाले गीला कचरा और सूखा कचरा वाले डिब्बे केवल रखे जा रहे हैं ….फोटो खींचे जा रहे हैं…. और दोबारा से गाड़ी में डालकर दूसरे स्थान पर रखे जा रहे हैं… दो ही डिब्बों में पूरे शहर के फोटो खींच रहे हैं….. और बाद में बता दिया जाएगा कि डिब्बे तो रखे थे लेकिन चोरी हो गए ?????  और लाखों करोड़ों रुपए डिब्बे पर खर्च होना बता दिए जाएंगे ।

देखो जिलाधीश महोदय कुछ तो देखो क्या हो रहा है तुम्हारे भिंड में

माननीय विधायक जी भी देखें

सांसद जी मंत्री महोदय की नजर पड़ जाए तो वह भी देखें

और बताएं कमलनाथ मुख्यमंत्री जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वच्छता अभियान में पलीता कैसे लगाया जाता है

भिंड से उदाहरण सीखें कि स्वच्छता के नाम पर लाखों करोड़ों रुपए कैसे डकारे जाते हैं

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com