मध्य प्रदेश

स्थाई हो एटीएम से राशि निकासी की सीमा-ताकि लुटने से बचें बैंकों के ग्राहक

श्योपुर[email protected] बैंक ग्राहकों पर नियमों पर बदलाव की गाज एक बार फिर से गिरी है। तमाम बैंकों ने राशि की निकासी के लिए 3 बार की सीमा तय की है। यह पाबंदी 01 नवम्बर से लागू भी हो गई है। ऐसे में लाजमी यह भी है कि बैंक अपने एटीएम से रकम निकासी की लिमिट को स्थायी व नियमित करें। ताकि राशि की निकासी के नाम पर उपभोक्ताओं की जेब ना कटे। गौरतलब है कि एटीएम से निकासी की सीमा अनियमित व अस्थाई है। एक बार मे की जाने वाली निकासी को सीमा को अधिकतम 40 हज़ार तय किया गया है। मगर एटीएम एक बार में अधिकतम 10 से 20 हज़ार रुपए ही देते हैं। जिसकी वजह से 40 हज़ार की रकम निकालने में ही 3 बार की सीमा समाप्त हो जाती है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि एक बार में समुचित राशि देने में एटीएम की असमर्थता का दंड ग्राहक क्यों भुगतें। आवश्यकता इस बात की है कि एटीएम से एक बार में 40 हज़ार तंक की निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही इस सीमा को सभी एटीएम बूथों पर लागू किया जाए। ऐसा न किया जाना निम्न व निम्न-मध्यमवर्गीय ग्राहकों के साथ खुली लूट ही माना जाएगा।