ताजातरीनराजस्थानस्वास्थ्य

स्काउट गाइड ने जनजागृति रैली व घर घर सम्पर्क के साथ पोलियो टीकाकरण में की सहभागिता

बून्दी.KrishnaKantRathore/@www.rubarunews.com>> जिले भर में चलाए गए पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के अंतर्गत रविवार को भारत स्काउट गाइड संस्था के द्वारा स्काउट गाइड ने जन जागृति रैली वह घर-घर संपर्क कर बच्चों को पल्स पोलियो टीकाकरण में अपनी सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम समन्वयक सर्वेश तिवारी ने बताया कि उच्च माध्यमिक विद्यालय में एडवेंचर लीडर ओंकार सिंह हाड़ा के नेतृत्व में ,  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवपुरा में स्काउट मास्टर संस्था प्रधान बुद्धि प्रकाश पुंडीर के नेतृत्व में  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी में रजिया खातून के नेतृत्व में, उच्च माध्यमिक स्कूल माटून्दा में गाइड कैप्टेन उम्मेहबीबा के निदेशन में  स्काउट गाइड द्वारा  जन चेतना जागृत कर बच्चों को पोलियो बूथ पर ले जाकर दवा पिलवाई गयी । वही माध्यमिक विद्यालय देलूंदा के विद्यार्थियों द्वारा जन चेतना रैली के साथ गांव में पल्स पोलियो टीकाकरण के प्रति जनचेतना जागृत की गई व पल्स पोलियो बूथ पर सेवाएं प्रदान की गई । स्काउट मास्टर राजेश कुमार कुमावत के नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाबई के स्काउट गाइड ने घर-घर संपर्क कर बच्चों को पोलियो टीकाकरण में सेवाएं प्रदान की। केशोरायपाटन स्थानीय संघ में दशरथ शर्मा दही में सचिव मेघराज शर्मा हिंडोली ब्लॉक में शिवजी लाल शर्मा के निर्देशन में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान में स्काउट गाइड द्वारा सेवाएं प्रदान की गई।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com