मध्य प्रदेश

सुर्खियों से अलग…. दशानन के पुतलों का दहन

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> इस साल कोविंड आपदा का असर लगभग सभी पर्वों पर पड़ा है। इस महामारी की जद में इस बार का दशहरा भी रहा। श्री विजयादशमी उत्सव समारोह समिति ने मेला मैदान पर आयोजित होने वाला रावण दहन समारोह निरस्त कर दिया। पर्ब की रस्म अदायगी श्री रामतलाई हनुमान मंदिर के सामने महज 12 फ़ीट के पुतले का दहन करते हुए की गई। आम जन ने इस अवसर पर भव्य समारोह व आतिशबाज़ी को बहुत याद किया। वहीं दूसरी ओर शहर के कुछ उपक्षेत्रों में बच्चों और किशोरों ने हर साल की तरह रावण के स्वनिर्मित पुतलों का दहन किया। जो सम्बद्ध निवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बने। पण्डित पाड़ा स्थित गीता भवन के पास लहभग 8 फ़ीट ऊंचे पुतले का दहन उल्लास के साथ किया गया। जिसे बीते एक सप्ताह से बनाया जा रहा था। पुतले का दहन भगवान श्रीराम के जयघोषों के बीच किया गया। सुर्खियों से अलग इस तरह के प्रयासों ने भावी नागरिक पीढ़ी में धर्म व संस्कृत्ति के प्रति लगाव को पाबन्दियों के दौर में भी उजागर किया।