राजस्थान

सीएमएचओ ने किया टीकाकरण सत्र का निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-सीएमएचओ डॉ. जी.एल. मीणा ने सीएचसी लाखेरी, सुमण्डी एवं इन्द्रगढ पर आयोजित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। उन्होने टीकाकरण सत्र के निरीक्षण के दौरान गर्भवती महिलाओ एवं बच्चो को दिये जाने वाले टीको की विस्तृत जानकारी सीएचसी स्टाफ से प्राप्त की। एवं आरसीएच रजिस्टर का निरीक्षण किया तथा लाभार्थियो के परिजनो से भी टीकाकरण के बारे मे फिडबेक लिया एवं जानकारी प्रदान की। उन्होने डयूलिस्ट का भी अवलोकन किया। उन्होने कहा कि कोई भी गर्भवती महिला एवं बच्चा टीको से छूटना नही चाहिए। कोरोना महामारी के कारण जो लाभार्थी छूट गये है उनकी लिस्ट बनाकर उनका टीकाकरण करना सुनिष्चित करें। साथ ही कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए आवष्यक सावधानी मास्क व सोषल डिस्टेन्सिंग तथा सेनेटाईजेषन का पालन करते हुए एमसीएचएनडे आयोजित किये जायें। सीएचसी लाखेरी स्टाफ को निर्देष देते हुए कहा कि अस्पताल मे भीड एकत्रित नही होने दें, सोषल डिस्टेन्सिंग का पालन करें। तथा फेस मास्क का आवष्यक रूप से उपयोग करने के लिए आम जन को जागरूक करें। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आमजन को जागरूक करना बहुत जरूरी है। इसके लिए सेम्पलिंग की संख्या बढावें तथा सेम्पल लेने से पूर्व कोविड सम्भावित रोगियो का प्राथमिक उपचार आरम्भ कर दें। एकजूट होकर बेहतर ढंग से कार्य करें तो इस माहमारी पर जीत संभव है। डॉ मीणा ने चिकित्सालय मे आमजन को राहत पहुचाने, स्टाफ के उपस्थित रहने के निर्देश भी दिये।