ताजातरीनदतिया

सम्मान अभियान : महिला हिंसा रोकने हेतु अभिनव पहल: रविन्द्र शर्मा

दतिया @rubdaru news.com>>>>>>>>महिला अपराधों को घटित होने से रोकने हेतु मुख्यमंत्री तथा गृह मंत्री मध्य प्रदेश शासन ने प्रारंभ किया” सम्मान” अभियान।

महिला अपराध के उन्मूलन हेतु समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने एवं महिलाएं ,बालिकाओं के लिए समाज में सम्मानजनक अनुकूल वातावरण तैयार करने साथ ही जनमानस को कानून के विधिक प्रावधानों के प्रति जागरूक कर मानसिक रूप से सशक्त करने जिसमें कि स्वयं महिलाएं नहीं अब तू समाज के सभी वर्गों सुरक्षा के प्रति जागरूक होकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें इसे हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी तथा गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा जी द्वारा एक जन जागरूकता अभियान” सम्मान ” अभियान शुरू किया गया है इसके तहत इस अभियान में दो मुख्य नारे शामिल किए गए हैं “कुछ करो कुछ कहो समझदारी ” से एवं “असली हीरो” असली हीरो वो जो पीड़िता के समर्थन में सकारात्मक कार्य करे, महिला अपराध रोकने में पुलिस कि मदद करे।

इसी असली हीरो की कड़ी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमर सिंह राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कमल सिंह मोरा एसडीओपी महोदय श्री ओपन दीक्षित जी के निर्देशन में आज थाना बडोनी में थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा द्वारा अपने स्टाफ के साथ बडोनी के जनमानस को एकत्रित कर इस अभियान के बारे में अवगत कराया तथा महिला अपराधों को रोकने हेतु पुलिस को मदद करने हेतु आग्रह किया जिसमें बडोनी की जनता द्वारा उन्हें पूरा सहयोग करने का विश्वास दिलाया। थाना प्रभारी बड़ोनी रविन्द्र शर्मा, सउनि मान सिंह, सउनि राजेश पुट्टा, आर दिलीप, शिवराम, रामसेवक, खुमान, महेश, जसवंत द्वारा उक्त अभियान में लोगो को सम्मलित करने तथा सहयोग करने हेतु अपील की ।