राजस्थान

सभी राशन वाले मास्क वाले उपभोक्ताओं को ही प्रवेश दे…

कोटा.K.K.Rathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान सरकार के आव्हान पर चलाये जा रहे जन जागरण अभियान के तहत सोसाइटी हैस ईव इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा शुरू किये गए ‘हर घर मास्क, घर घर मास्क’ मिशन के अंतर्गत नगर निगम कोटा उत्तर के वार्ड 41 के पंचमुखी चौराहे व प्रेम नगर तृतीय में संस्था की अध्यक्ष डॉ. निधि प्रजापति, नाबार्ड के विजय निगम और क्षेत्रीय नागरिक संजय खोड ने मास्क वितरित किये |
डॉ. निधि प्रजापति ने बताया की कोविड 19 अपना स्वरुप बदलकर और खतरनाक हो रहा है ऐसे में उन क्षेत्रों में लोगों के बीच जागरूकता फैलाना बहुत जरुरी है जहाँ का आर्थिक और सामाजिक स्तर कमजोर है | प्रेम नगर और क्षेत्र वासियों के बीच जब मास्क वितरण शुरू किया तो एकाएक भीड़ लग गई जो बताता है की लोग मास्क के प्रति जागरूक तो है पर उसका उपयोग नहीं कर रहे | भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय नागरिकों ने मदद की और पलभर में ही हजार के ऊपर मास्क वितरित हो गए |
विजय निगम ने कहा की वहां स्थित राशन कि दुकान पर सबसे चौकाने वाला दृश्य देखने को मिला अत्यधिक भीड़ होने के बावजूद भी वहां पर न तो राशन का सामने वितरित करने वालों ने, न ही सामान लेने वालों ने मास्क लगा रखा था ऐसे में सभी को कोरोना की रोकथाम के लिए उपयोग में लिए जा रहे मास्क के प्रति राजस्थान सरकार की मुहीम के बारे में बताया गया और सभी को मास्क देते हुए हमेशा घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का उपयोग करने के लिए निवेदन किया गया ताकि उनके साथ साथ दूसरे व्यक्ति भी स्वास्थ्य रहे और संक्रमण की चैन को रोका जा सके, साथ राशन वाले और दुकानदारों से भी अनुरोध किया गया की बिना मास्क वालों को सामान न दे और न ही बेचे |