नौकरी

सभी ठेकेदार निर्माणाधीन स्थलों पर मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित करे: पार्षद विजयलक्ष्मी प्रजापति

कोटा.K.K.Rathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान सरकार द्वारा आम जन को कोरोना के दुष्प्रभावों और मास्क के नियमित उपयोग के लिए प्रारम्भ किये गए कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत सोसाइटी हैस ईव इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के हर घर मास्क, घर घर मास्क मिशन में नगर निगम कोटा दक्षिण के साथ बजरंग नगर स्थित लिंक पर नगर निगम के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स की नम्रता आवास, आदित्य आवास कच्ची बस्ती में मास्क वितरण संस्था की अध्यक्ष डॉ. निधि प्रजापति, नेहरु युवा केंद्र के विजय निगम व रोचक ने क्षेत्र की नव निर्वाचित पार्षद विजयलक्ष्मी प्रजापति के अगुवाई में बाटें | डॉ. निधि प्रजापति ने बताया की जब यू आई और नगर निगम की ओर चल रहे निर्माणाधीन साईट पर जाकर देखा तो किसी भी मजदूर ने मास्क नहीं लगा रखे थे ऐसे में पार्षद विजय लक्ष्मी प्रजापति ने उपस्थित ठेकेदार को सभी मजदूरों को मास्क लगवाने और मास्क उपलब्ध कराने के लिए बाध्य किया | इसी बीच इंडियन गैस के वितरकों से भी मास्क देते हुए मास्क अनिवार्य रूप से लगाने के अनुरोध किया क्योंकि ये सभी आम इंसान के संपर्क में अतिकाधिक आते है और जाने अनजाने सुपर स्प्रेडर बन सकते है | पार्षद विजय लक्ष्मी ने कहा की लोगों के ऐसा भ्रम हो गया है की उन्हें कोरोना नहीं होगा, कोरोना तो बड़े लोगों की बीमारी है गरीबों को नहीं होती इसलिए अपनी जान की परवाह नहीं कर रहे और दूसरों के लिए खतरा बन रहे है | उन्होंने लोगों की समझाइश करते हुए बताया की कोरोना किसी के साथ भी चाहे वो अमीर हो या गरीब भेदभाव नही करता | अत: इससे बचने के लिए सावधानी ही सबसे बड़ा उपाय और मास्क ही सबसे कारगार वैक्सीन है |

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.