ताजातरीनमध्य प्रदेश

सफलता के तीन टिप्स-डरो नहीं, शिक्षक का पीछा नहीं छोडो एवं सात घण्टे पढाई करो-कलेक्टर

भिण्डrubarudesk/@www.rubarunews.com> जो बच्चा सफलता के तीन टिप्सों को याद रखेगा, तो 100 प्रतिशत सफलता प्राप्त अवश्य होगी। सफलता प्राप्त करने के लिए डरो नहीं, जब तक प्रश्न पूरी तरह से समझ में नहीं आ जाए, तब तक शिक्षक का पीछा नहीं छोडो और प्रतिदिन सात घण्टे पढाई करों तो समझ लेना कि 100 प्रतिशत आंक आना पक्के है। यह बात कलेक्टर छोटेसिंह ने आज शा.उत्कृष्ट उमावि क्र.1 में नि:शुल्क संकल्प कोचिंग के शुभारंभ अवसर पर बच्चों से कहीं। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी हरभुवन सिंह तोमर, स्कूल के प्राचार्य बीएस चौहान, जैन कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती जैन, बीईओ भदौरिया के अलावा स्कूल शिक्षक एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।

कलेक्टर छोटेसिंह ने कहा कि आपकी तरह हम भी कभी आपकी जगह बैठा करते थे। जब दृढ निश्चय हो तो सफलता आपके आगे पीछे घूमती है। उन्होंने कहा कि आप एक्सीलेंस स्कूल में पढ रहे हो तो आप अवश्य होशियार है, तभी आप परीक्षा पास करके एक्सीलेंस स्कूल में आए। उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे के अंक 75 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए, आज इस बात का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि भिण्ड का एक्सीलेंस स्कूल प्रदेश में 14 वें नम्बर पर है। आप इस बात का संकल्प लें कि मेरा स्कूल प्रथम नम्बर पर क्यों ना आए इस संकल्प के साथ पढाई करें, ताकि जिला और स्कूल का नाम प्रदेश में रोशन हो। नि:शुल्क संकल्प कोचिंग के शुभारंभ अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी हरभुवन सिंह तोमर ने कहा कि आज बडा सौभाग्य का दिन है कि एक्सीलेंस स्कूल में नि:शुल्क संकल्प कोचिंग का शुभारंभ जिले के कलेक्टर छोटेसिंह के द्वारा किया गया है। उन्होंने बच्चों से कहा कि आपको उत्कृष्ट बनना है, बिना टेंशन के मेहनत करके पढना है। आप सब होशियार है, तभी आप एक्सीलेंस स्कूल में पढ रहे है। उन्होंने बच्चों से कहा कि कलेक्टर द्वारा जो आपको टिप्स दिए गए है उनको हमेशा याद करना और आगे बढते जाना है। इसी तरह की नि:शुल्क संकल्प कोचिंग शीघ्र ही एमएलबी स्कूल में भी शुरू होने वाली है। नि:शुल्क संकल्प कोचिंग को प्राचार्य डॉ बीएस चौहान ने भी संबोधित किया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com