क्राइममध्य प्रदेश

सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए चलाया अभियान ,19 बाइक चालकों के काटे चालान

भिण्ड.Desk/@www.rubarunews.com>> शहर के जिला अस्पताल के सामने शुक्रवार दोपहर यातायात प्रभारी आदित्य मिश्रा ने दुपहिया वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान यातायात पुलिस ने 19 दुपहिया वाहनों पर चालान काटते हुए 6 हजार रुपये का शमन शुल्क बसूला गया। शुक्रवार दोपहर में जिला अस्पताल गेट के सामने मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान इस रास्ते से गुजरे रहे दुपहिया वाहन चालकों की जांच की गई, जिनमेंं बिना हेलमेट, बाइक के रजिस्टे्रशन सहित ड्राइबिंग आदि जांचे गये। इस दौरान यातायात पुलिस ने बिना हेमलेट, बाइक पर तीन सवारियां पकड़े गये चालकों पर कार्रवाई की। पुलिस की सख्ती से वाहन चालकों के पसीने छूट रहे थे। इस कार्रवाई को देखते हुए कई वाहन चालक तो दूसरे रास्ते से निकलते देखे गए।

इस संबंध में जब टै्रफिक प्रभारी आदित्य मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए अभियान चलाया गया है। जिसके तहत प्रमुख स्थानों पर पुलिस की चौकसी बढ़ाते हुए वाहनों की चेकिंग का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक चालक यातायात संबंधित नियमों की पालना करे तो गंभीर हादसों पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है। इस मौके पर ट्रैफिक प्रभारी के साथ यातायात पुलिस जवान मौजूद रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com