आम मुद्देक्राइममध्य प्रदेश

श्योपुर में पदस्थ जिला खनिज अधिकारी के यहां लोकायुक्त का छापा करोड़ों की सम्पत्ति मिली

भोपाल /इंदौर.Desk/ @www.rubarunews.com>>  श्योपुर में पदस्थ जिला खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के भोपाल और इंदौर दोनों स्थानों पर लोकायुक्त की टीम ने एक साथ छापा मारा छापे में 4 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति बरामद की है इसके साथ ही  लाखो की सम्पत्ति के दस्तावेज, लाखों की ज्वेलरी ,एक बंगला ,एक किलो चांदी 9 लाख रूपये नकद और चार पहिया वाहन मिले प्रदीप खन्ना  के भोपाल के गौतम नगर स्थित एचआईजी 171 और   इंदौर दोनों ठिकानो पर एक साथ  कार्यवाही छापा मारा गया वहीं प्रदीप खन्ना के इंदौर स्थित निवास में लोकायुक्त को छापा मार   कार्यवाही में एक  फ्लेट ,और एक बायपास स्थित मकान मिला है साथ ही एक करोड़ से अधिक के निवेश के कागजात भी मिले जिन्हे लोकायुक्त टीम ने अपने कब्जे में कर लिए है

प्रदीप खन्ना के निवास पर लोकायुक्त की टीम  को लाखों की संपत्ति और नकद भी मिले है  इसके साथ ही कई सम्पतियों के कागजात भी मिले है जिला खनिज अधिकारी के घर से लोकायुक्त टीम को नोटों की गद्दियों का ढेर मिला है नोटों को देख कर  ऐसा लगता है की हाल ही में इन्हे बैंक से निकाला है नोटों की गिनती के लिए मशीन भी मगानी पड़ी

प्रदीप खन्ना का  कुछ माह पूर्व ही इंदौर से श्योपुर तबादला किया था इंदौर में अवैध उत्खनन को रोकने में असफल होने और उन पर भ्रस्टाचार की शिकायते भी काफी समय से  लोकायुक्त  को मिल रही थी उन्ही को संज्ञान में ले कर आज यह कार्यवाही की  लोकायुक्त ने प्रदीप खन्ना के विरुद्ध आय से अधिक सम्पत्ति का प्रकरण दर्ज किया है